छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल हेडमास्टर ने छात्र को टॉयलेट जाने की परमिशन नहीं दी तो छात्र ने खुद को आग के हवाले कर दिया जिससे उसकी 94 प्रतिशत बॉडी आग में झुलस गई और उसकी मौत हो गई.
छत्तीसगढ़. एक छात्र को टीचर ने वॉशरूम जाने से रोका तो उसने खुद को आग में झोंक दिया. ये मामला छत्तीसगढ़ के रायपुर से सामने आया है. छात्र आग में इतना झुलस गया कि उसको अस्पताल ले जाने के बीच में ही उसने दम तोड़ दिया. मीडिया के मुताबिक रायपुर के उर्ला इलाके का रहने वाला नागेश्वर देहरिया दूसरी क्लास में पढ़ता था. परिजनों का कहना है कि गुरुवार को स्कूल के हेडमास्टर की में नागेश्वर को वॉशरूम नहीं जाने दिया जिससे आहत होकर उसने ये कदम उठाया.
पीड़ित के पिता का कहना है कि नागेश्वर ने अस्पताल ले जाने के दौरान बताया था कि उसके पेट में दर्द था लेकिन उसे उसके हेडमास्टर ने टॉयलेट नहीं जाने दिया. जिससे उसे खासा परेशानी का सामने करना पड़ा. हालांकि स्कूल के हेडमास्टर का कहना है कि नागेश्वर स्कूल आने में लापरवाही बरतता था. गुरुवार को भी वो 15 दिन की छुट्टी लेने के बाद स्कूल आया था. नागेश्वर के आए दिन स्कूल से अवकाश लेकर चला जाता था.
पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनकर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि मामले में पुलिस ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की है. मीडिया के अनुसार माना जा रहा है कि नागेश्वर पिछले काफी समय से टेंशन व अवसाद से पीड़ित था. जिससे इस छोटी सी बात से परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठाया. अस्पताल की रिपोर्ट में सामने आया है कि नागेश्वर की 94 प्रतिशत बॉडी आग में झुलस गई थी.
इस एक्टर ने की रईस स्टार माहिरा खान को KISS करने की कोशिश, मिला ये जवाब
एली अवराम ने पद्मावत के गाने बिन्ते दिल पर किया बैली डांस, फैंस बोले- Awwwsome
VIDEO : 10 बजे के बाद DJ वाले ने किया गाने बजाने से इनकार तो नशे में धुत मेहमानों ने जमकर पीटा