लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के गोकुलपुर प्राइमरी स्कूल का दो वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं, इसमें एक वीडियो में टीचर फर्श पर चटाई बिछाकर आराम फरमा रही हैं, जबकि दूसरे वीडियो में बच्चों को लकड़ी से मारते हुए स्कूल की टीचर दिखाई दे रही है.
वीडियो वायरल होने के बाद जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी तक पहुंची तो उन्होंने बताया कि वीडियो की जांच कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जब खंड शिक्षा अधिकारी राम शंकर कुरील से जांच कराई तो ये पता चला कि बच्चों को पंखा झलवाते हुए और स्कूल में बच्चों को छड़ी से मारते हुए दोनों ही वीडियो एक ही टीचर के हैं, जबकि स्कूल में बच्चों को छड़ी से मारते हुए वीडियो एक साल पहले का बताया गया है.
स्कूल में पंखे से हवा झलवाते हुए वायरल वीडियो हाल ही का है. वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों ही वीडियो में एक ही टीचर की संलिप्तता पाते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्रिंसिपल डिम्पल बंसल को निलंबित कर दिया है. अध्यापक नियमावली का उल्लंघन को लेकर जांच कराई जा रही है, साथ ही उन्हें सस्पेंशन अवधि में अलीगढ़ के चलाकपुर स्कूल से अटैच कर दिया है. वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया है और गठित टीम द्वारा वीडियो की जांच करने बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.
आतंक के आकाओं सुन लो मेरी आवाज़…कारगिल से मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…