पटना: बिहार के बेगूसराय से छात्रों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है जहां शिक्षक ने स्कूल में कुर्सी टूट जाने पर इतनी पिटाई की कि छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. इतना ही नहीं पिटाई करने के बाद हेडमास्टर ने स्कूल के बच्चों को कमरे में बंद कर दिया और फिर […]
पटना: बिहार के बेगूसराय से छात्रों को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है जहां शिक्षक ने स्कूल में कुर्सी टूट जाने पर इतनी पिटाई की कि छात्रों को अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. इतना ही नहीं पिटाई करने के बाद हेडमास्टर ने स्कूल के बच्चों को कमरे में बंद कर दिया और फिर छड़ी से पिटाई की. इस दौरान बच्चे दर्द और डर से चीखते चिल्लाते रहे लेकिन गुस्साए मास्टरजी को बिलकुल दया नहीं आई.
हेडमास्टर पर तो मानों भूत ही सवार था वह इतना भी नहीं देख पाया कि उसके सामने स्कूली छात्र हैं. मास्टर जी का ये रूप देख कर बच्चे डर से थर-थरा रहे थे लेकिन बेरहम हेडमास्टर को ज़रा भी रहम नहीं आया. शिक्षक की पिटाई के बाद बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए हैं. कई बच्चों को गंभीर चोटें भी आई हैं जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाम्हो में भर्ती कराया गया है. दूसरी ओर जब बच्चों के अभिभावकों को इस पूरी बात की जानकारी हुई तो वह आक्रोशित हो गए. बच्चों के परिजनों ने स्कूल पहुंचकर खूब हंगामा किया। ये पूरा मामला शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर बरारी पंचायत के मध्य विद्यालय अकबरपुर चालीस से सामने आया है.
शिक्षक की पिटाई से बच्चे बुरी तरह घायल हो गए हैं उन्हें गंभीर चोटें आई है. उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाम्हो में भर्ती कराया गया है. इधर इसकी जानकारी जब बच्चों के अभिभावकों को हुई तो वह आक्रोशित हो गए. बच्चों के परिजन स्कूल में पहुंच कर हंगामा करने लगे. घटना शाम्हो प्रखंड के अकबरपुर बरारी पंचायत के मध्य विद्यालय अकबरपुर चालीस की है. शिक्षक की पिटाई में 12 से ज्यादा बच्चों को चोट लगी है. जानकारी के अनुसार 7 बच्चियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है जिनमें से कई बच्चियां बेहोश हो गई थीं.
बताया जा रहा है कि जिन साथ बच्चियों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है उनका नाम पूर्वी कुमारी, संजू कुमारी, राधा कुमारी, रिया कुमारी, बॉबी कुमारी, दीप शिखा कुमारी और गगन कुमारी है. इन सभी बच्चियों को अस्पताल में स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. वहीं घायल लड़कियाँ में सनी कुमारी नामक बच्ची का सिर फट गया था.