हैदराबादः आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न देने को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच टकराव जारी है. तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बहनोई और टीडीपी के विधायक नंदमूरि बालाकृष्णन ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली. जनसभा को संबोधित करते हुए टीडीपी विधायक ने पीएम मोदी को धोखेबाज और नमक हराम कह दिया.
विधायक नंदमूरि बालाकृष्णन ने केंद्र सरकार पर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘धोखेबाज, नमक हराम, बाहर आओ और लोगों का सामना करो, वे तुम्हें मारेंगे और भगा देंगे. इससे फर्क नहीं पड़ता कि तुम कहां जाकर छुपते हो. तुम किसी बंकर में भी जाकर छुप जाओ तब भी भारत माता तुम्हें दफन कर देंगी. बगावत की शुरुआत हो चुकी है और अब हम चुप नहीं बैठेंगे.’
टीडीपी विधायक के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है. बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकालने की मांग की है. बीजेपी नेता सुधीश रामभोतला ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के बहनोई और टीडीपी विधायक बालाकृष्णन किसी पागल की तरह बोल रहे हैं. उन्हें होश नहीं है कि वो किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं? रामभोतला ने कहा कि उन्हें लगता है कि बालाकृष्णन को अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए. साथ ही टीडीपी को उन्हें तत्काल पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए.
सलमान खान के पिता सलीम खान ने एक इंटरव्यू में साफतौर पर इस बारे में…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी विरोधी बयान…
सीकर में बीच सड़क पर थार का आतंक देखने को मिला. चालक ने लापरवाही से…
राजधानी दिल्ली में सियासी दंगल शुरू हो चुका है। पार्टियां अपना- अपना पाला मजबूत करने…