TDP विधायक के बिगड़े बोल, पीएम नरेंद्र मोदी पर की विवादित टिप्पणी, बीजेपी ने कहा- दिमाग का इलाज कराएं

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बहनोई और टीडीपी विधायक नंदमूरि बालाकृष्णन ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने पीएम मोदी को धोखेबाज और नमक हराम कह डाला. साथ ही उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि बाहर आओ और लोगों का सामना करो, लोग तुम्हें पीटकर भगा देंगे.

Advertisement
TDP विधायक के बिगड़े बोल, पीएम नरेंद्र मोदी पर की विवादित टिप्पणी, बीजेपी ने कहा- दिमाग का इलाज कराएं

Aanchal Pandey

  • April 21, 2018 5:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

हैदराबादः आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न देने को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच टकराव जारी है. तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के बहनोई और टीडीपी के विधायक नंदमूरि बालाकृष्णन ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली. जनसभा को संबोधित करते हुए टीडीपी विधायक ने पीएम मोदी को धोखेबाज और नमक हराम कह दिया.

विधायक नंदमूरि बालाकृष्णन ने केंद्र सरकार पर आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न देने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘धोखेबाज, नमक हराम, बाहर आओ और लोगों का सामना करो, वे तुम्हें मारेंगे और भगा देंगे. इससे फर्क नहीं पड़ता कि तुम कहां जाकर छुपते हो. तुम किसी बंकर में भी जाकर छुप जाओ तब भी भारत माता तुम्हें दफन कर देंगी. बगावत की शुरुआत हो चुकी है और अब हम चुप नहीं बैठेंगे.’

टीडीपी विधायक के इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है. बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निकालने की मांग की है. बीजेपी नेता सुधीश रामभोतला ने कहा कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के बहनोई और टीडीपी विधायक बालाकृष्णन किसी पागल की तरह बोल रहे हैं. उन्हें होश नहीं है कि वो किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं? रामभोतला ने कहा कि उन्हें लगता है कि बालाकृष्णन को अपने दिमाग का इलाज कराना चाहिए. साथ ही टीडीपी को उन्हें तत्काल पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए.

आंध्र प्रदेश स्पेशल स्टेटसः संसद के बाद अब PM हाउस के बाहर प्रदर्शन के लिए जुटे TDP सांसद, हिरासत में लिए गए

Tags

Advertisement