Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आंध्र प्रदेशः नक्सलियों ने TDP नेताओं को गोलियों से भूना, पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूंक डाला पुलिस स्टेशन

आंध्र प्रदेशः नक्सलियों ने TDP नेताओं को गोलियों से भूना, पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूंक डाला पुलिस स्टेशन

आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम में नक्सलियों ने टीडीपी नेता और क्षेत्रीय विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से गुस्साए टीडीपी कार्यकर्ताओं ने डुंबरीगुड़ा पुलिस स्टेशन में आग लगा दी. कुछ प्रदर्नशकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. नक्सलियों की तलाश में पुलिस सुरक्षा बलों संग मिलकर सीमा से सटे इलाकों में कॉम्बिंग कर रही है.

Advertisement
Protestors set Dumbriguda police station on fire against the murder of TDP leaders Kidari Sarveswara Rao & Siveri Soma
  • September 23, 2018 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

विशाखापटनमः आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम स्थित डुंबरीगुड़ा मंडल में रविवार को नक्सलियों ने टीडीपी नेता और अरकू क्षेत्र से विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक सिवेरी सोमा की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए. नक्सली हमले की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. घटना की खबर मिलते ही कई टीडीपी नेता डुंबरीगुड़ा मंडल पहुंचे. घटना से गुस्साए पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया.

न्यूज एजेंसी ANI की खबर के अनुसार, घटना रविवार दोपहर की है. हमले में मारे गए टीडीपी नेता किदारी सर्वेश्वर राव अरकू से विधायक थे. उनके साथी सिवेरी सोमा अरकू से ही विधायक रह चुके थे. बताया जा रहा है कि नक्सली टीडीपी नेताओं पर हमला करने के लिए घात लगाकर बैठे थे. विशाखापटनम के डुंबरीगुड़ा मंडल में वारदात को अंजाम दिया गया. हत्या के बाद इलाके में कोहराम मच गया. मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच चुकी है.

शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. नक्सलियों की तलाश में पुलिस सुरक्षा बलों के साथ मिलकर इलाके में कॉम्बिंग कर रही है. ओडिशा से सटे सीमा इलाकों में भी कॉम्बिंग की जा रही है. हमले की सूचना मिलते ही टीडीपी नेता अरकू पहुंचे. वहां उनकी पुलिस के साथ झड़प भी हुई. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने नक्सली हमले की निंदा की है. बताया जा रहा है कि सीएम नायडू भी सोमवार को अरकू पहुंच सकते हैं.

विशाखापटनम के डीआईजी श्रीकांत ने कहा कि प्राथमिक जांच के आधार पर पता चला है कि प्रतिबंधित संगठन CPI (Maoist) के करीब 20 सदस्यों ने आज दोपहर 12 बजे विधायक किदारी सर्वेश्वर और सिवेरी सोमा पर हमला किया. हमलावरों ने उनके गार्ड से हथियार छीनकर उन पर गोलियां चलाईं. दोनों नेताओं की मौके पर ही मौत हो गई. हमले के कारण अभी अज्ञात हैं. पुलिस हमलावरों की तलाश में दबिश दे रही है. ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है.

पार्टी नेताओं की बेरहमी से हत्या को लेकर टीडीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने डुंबरीगुड़ा पुलिस स्टेशन में आग लगा दी. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. आईजी ऑपरेशन (एंटी नक्सल गतिविधि) आरपी कोचे ने बताया कि ओडिशा से सटे आंध्र प्रदेश की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बीएसएफ, एसओजी, सीआरपीएफ व राज्य की अन्य सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है.

भीमा कोरेगांव हिंसा: नवलखा, सुधा, वरवर राव समेत 5 नजरबंद माओवादी शुभचिंतकों की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई

 

Tags

Advertisement