नोएडा में बन रहे जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बिजली सप्लाई करने का जिम्मा टाटा कंपनी ने लिया है। एयरपोर्ट के लिए टाटा कंपनी
नई दिल्ली: नोएडा में बन रहे जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बिजली सप्लाई करने का जिम्मा टाटा कंपनी ने लिया है। एयरपोर्ट के लिए टाटा कंपनी बिजली सब स्टेशन और सोलर पैनल भी स्थापित करेगी। वर्तमान में जहांगीरपुरी से बिजली सप्लाई की जा रही है, लेकिन एक नया बिजली घर भी जल्द बनाया जाएगा।
यमुना प्राधिकरण के अधिकारी डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट का काम 2024 के अंत तक पूरा हो जाएगा और तब से यहां फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू हो जाएगी। एयरपोर्ट की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।
टाटा कंपनी जेवर एयरपोर्ट के लिए 10 मेगावाट का नया बिजली घर बनाएगी और 10 मेगावाट के सोलर पैनल भी स्थापित करेगी। नोएडा के सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में 33-33 केवी के सब स्टेशन बनाए जाएंगे, जिनकी क्षमता भविष्य में 220 केवी तक बढ़ाई जाएगी।
जेवर एयरपोर्ट पर कुल 6 रनवे होंगे, जिससे यह दुनिया के चौथे सबसे बड़े एयरपोर्ट का दर्जा प्राप्त करेगा। एयरपोर्ट के पास 16 किलोमीटर की रेलवे लाइन भी अंडरग्राउंड की जाएगी, और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स का हब भी बनाया जाएगा।
ये भी पढ़ें: रामलला को मिला अरबों का चढ़ावा, विदेशी भक्त ने भी खोला पिटारा
ये भी पढ़ें:फुटबॉल मैच की हार पर कोच ने खिलाड़ियों को दी खौफनाक सज़ा, छाती पर लात मारते हुए वीडियो हुआ वायरल