Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जी-20 फूड फेस्टिवल में चखने को मिलेगा 29 देशों का स्वाद, NDMC करेगा आयोजन

जी-20 फूड फेस्टिवल में चखने को मिलेगा 29 देशों का स्वाद, NDMC करेगा आयोजन

नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) दिल्ली में जी- 20 फूड फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें जी – 20 सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी देशों के खान- पान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आम जनता इस फूड फेस्टिवल में अलग-अलग देश-विदेश के स्वादों का लुत्फ उठा सकेंगे। बता दें, […]

Advertisement
जी-20 फूड फेस्टिवल में चखने को मिलेगा 29 देशों का स्वाद, NDMC करेगा आयोजन
  • February 8, 2023 7:02 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) दिल्ली में जी- 20 फूड फेस्टिवल का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें जी – 20 सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी देशों के खान- पान का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान आम जनता इस फूड फेस्टिवल में अलग-अलग देश-विदेश के स्वादों का लुत्फ उठा सकेंगे। बता दें, इस फेस्टिवल का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 11 फरवरी से किया जाना है।

इसके अलावा फूड फेस्टिवल के दिन पूरी दिल्ली जी-20 सम्मेलन के रंग में नजर आएगी। खान-पान के लिए फूड फेस्टिवल में मेहमानों के स्वागत के लिए ट्यूलिप फेस्टिवल, कला उत्सव, पुष्प उत्सव का आयोजन एनडीएमसी द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर एनडीएमसी द्वारा जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी गई है।

जी-20 देशों को किया जाएगा आमंत्रित

लुटियंस दिल्ली में आयोजित होने जा रहे फूड फेस्टिवल कार्यक्रमों में जी – 20 देशों की भी भागीदारी होगी। इसके लिए इन देशों के प्रतिनिधियों को भाग लेने के लिए आमंत्रित भी किया जा रहा है। इस दौरान फूड फेस्टिवल में जी-20 देशों के व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका आम लोगों को भी मिलेगा। इसके अलावा ट्यूलिप फेस्टिवल के माध्यम से एक और दो मार्च को जी-20 देशों के मेहमानों का स्वागत होगा। पुष्प उत्सव में जी-20 देशों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस पुष्प उत्सव में रंग बिरंगे फूल पौधे नजर आएंगे।

NDMC ने क्या कहा ?

लुटियंस दिल्ली में कराए जा रहे आयोजन पर एनडीएमसी ने कहा कि, फूड फेस्विटल के जरिए जनता जी -20 देशों के व्यंजनों का आनंद ले सकेगी। इसके अलावा इस आयोजन को लेकर जी-20 सदस्य और अतिथि देश काफी ज्यादा इच्छुक हैं, उन्हें खाना बनाने के लिए स्टॉल और साइट दिलाने के लिए हमारी तरफ से पूरी मदद की जाएगी।

एनडीएमसी ने बताया कि इस फेस्टिवल में जी -20 सम्मेलन में शामिल होने वाले 29 देशों को भी आमंत्रित किया गया है। फूड फेस्टिवल में शामिल होने वाले इच्छुक देशों को अपने शेफ, लेबर और सामग्री का इंतजाम करना होगा। यह फूड फेस्टिवल अंतरराष्ट्रीय व्यंजनों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता पैदा करेगा।

11 फरवरी से शुरू होगा फेस्टिवल

इस फूड फेस्टिवल का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 11 और 12 फरवरी को किया जाएगा। यह फूड फेस्टिवल अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष पर केंद्रित है। इसीलिए इसकी थीम “Taste the world” और “इंटरनेशनल इयर ऑफ बाजरा” रखी गई है।

Advertisement