गांधीनगर: आजकल हमारे देश में लोग कुछ ज्यादा ही अंधविश्वास करने लगे हैं. वहीं कई लोग अंधविश्वास करने में अपनी जिंदगी बर्बाद कर चुके हैं. जी हां… मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं, क्योंकि इसी तरह का मामला राजकोट से सामने आया है. जहां घर के अंदर गड़े 45 किलो का सोना निकालने का तांत्रिक ने लालच दिया, फिर महिला के साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस ने नकली बाबा उर्फ भूषण प्रसाद सैनी को गुजरात के वेरावल से गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित परिवार ने 1 लाख 16 हजार रुपये दो दिए ही, साथ ही साथ अपनी इज्जत भी गवा दी.
बता दें कि जिस महिला के साथ घिनौनी हरकत की गई, वो पांचवी तक ही पढ़ी हुई थी. जब महिला के साथ तांत्रिक ने घिनौनी हरकत की, तो वो पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंची. पुलिस ने वेरावल से आरोपी भूषण को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं भूषण जयपुर का रहने वाला है. ढोंगी बाबा ने महिला से घर से निकालने के चक्कर में, उससे 36 हजार रुपये ठगे. फिर उसने उसी घर में महिला के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए.
राजकोट के एसीपी राजेश बारिया ने बताया कि पीड़िता की सास ने दो महीने पहले किसी परिवार वालों से गुरुजी के बारे में सुना था. सास ने गुरुजी को अपने घर बुलाया, 13 मई 2024 को सुबह 3.30 में गुरुजी आते है. आने के बाद वो कहते है कि, आपके घर में 45 किलो सोना गड़ा हुआ है.
वहीं तांत्रिक ने महिला से 2 नींबू लाने को कहा और फिर शरीर पर रगड़ने को कहा. हालांकि महिला की ननद को 15 करोड़ रुपये का लालच देकर 70 हजार ठग कर लिया. वहीं दो दिन बाद 10 हजार ट्रांसफर करवाए और 36 हजार कैश भी ठग लिया.
आगे एसीपी ने बताया कि फिर ढ़ोंगी महिला के घर आता है. उस समय घर में महिला की सास, पति सब मौजूद रहते हैं. कुछ तंत्र किया करने के बाद महिला को कमरे में ले जाता है. फिर महिला को कहता है कि बाबा आ रहा है…. का उच्चारण करें. फिर उसे नीचे बैठाकर अश्लील हरकत करता है.
करीब आधे घंटे तक महिला को नग्न कर उसके बदन को छूता रहता है, फिर उसे बोलता है कि अभी शक्ति नहीं मिल रही है और वहां से निकल जाता है. फिर वो दो तीन दिन बाद वापस आता है, फिर उसे सोना निकालने लालच देता है, उसके बाद उसे कमरे में ले जाता है और अश्लील हरकत करता है. वो एक दो बार नहीं, बल्कि 6 बार ऐसी हरकत करता है.
हालांकि फिर वो 6 जून को दोबारा आता है और बोलता है कि, पति और पत्नी कुछ उपाय कराए. हालांकि उसने जमीन में गड्ढा खुदवाता है और नारियल मंगवाकर पूजा करता है. आरोपी ने बताया कि सोने से भरा हुआ कलश बाहर आता है. इसके बाद वो फिर महिला को कमरे में ले जाकर गलत हरकत करता है.
राजेश बारिया ने बताया कि 5 जून को महिला तांत्रिक फोन करता है और उसे कहता है कि, आपने जो गड्ढा खोदा था, उसे बंद कर दो. फिर महिला को ये एहसास हुआ कि, उसके साथ तांत्रिक ने गलत काम किया है. पुलिस ने कहा कि अभी जांच की जा रही है कि, तांत्रिक ने ऐसा कितने महिला के साथ किया है.
ये भी पढ़ें: नेता का अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल, जानें इसके पीछे किसका हाथ….
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…
मीका सिंह और राखी सावंत फिर से दोस्त बन गए हैं। मीका ने अब एक…
असिस्टेंट मैनेजर के ग्रेड-A पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन किया गया था। इसमें…
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…