Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Tandav Web Series Controversy : ‘तांडव’ पर फूटा भाजपा का गुस्सा, महाराष्ट्र सरकार से की प्रोड्यूसर अली अब्बास जफर को जेल भेजने की मांग

Tandav Web Series Controversy : ‘तांडव’ पर फूटा भाजपा का गुस्सा, महाराष्ट्र सरकार से की प्रोड्यूसर अली अब्बास जफर को जेल भेजने की मांग

Tandav Web Series Controversy :शुक्रवार को अमेजन प्राइम वेब सीरीज तांडव को रिलीज किया गया. जिसके अगले दिन से ही तांडव पर घमासान शुरु हो गया. दरअसल, अली अब्बास जफर की नई वेब सीरीज 'तांडव' में हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान और जातिगत भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा है. जिसके चलते देश के अलग अलग हिस्सों में इस फ़िल्म को बैन करने और अमेजन प्राइम से हटाने की मांग की जा रही है.

Advertisement
Tandav Web Series Controversy
  • January 19, 2021 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 years ago

नई दिल्ली : अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज ‘तांडव’ विवादों से घिर गई है. जिस पर अब लोगों का गुस्सा बुरी तरह फूट रहा है. इस कड़ी में अब भाजपा के कई नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दे दी है कि वो अगले तीन दिनों में वेब सीरीज को रिलीज करने वाली कंपनी अमेजन प्राइम वीडियो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाए, वरना ‘तांडव’ के खिलाफ ऐसे ही विरोध प्रर्दशन जारी रहेगा. हालांकि वेब सीरीज पर हिंदू धर्म को आहात करने के आरोप के बाद वेब सीरीज़ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने गलतियों को लेकर माफी मांग ली है. लेकिन बीजेपी के नेता, अली अब्बास जफर को जेल भेजने की मांग उठा रहे हैं.

इस मुद्दे पर बीजेपी नेता राम कदम का कहना है कि ‘पिछले 5 घंटों से अमेज़न के साथ हमारी लगातार बातचीत का नतीजा ये रहा कि उन्हें माफी मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा है, लेकिन आपको स्पष्ट करना चाहते हैं कि उनकी माफी पर्याप्त नहीं है. जब तक हम सभी को जेल नहीं भेज देते, तब तक हम अमेज़न के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे.’

बता दें कि शुक्रवार को अमेजन प्राइम वेब सीरीज तांडव को रिलीज किया गया. जिसके अगले दिन से ही तांडव पर घमासान शुरु हो गया. दरअसल, अली अब्बास जफर की नई वेब सीरीज ‘तांडव’ में हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान और जातिगत भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा है. जिसके चलते देश के अलग अलग हिस्सों में इस फ़िल्म को बैन करने और अमेजन प्राइम से हटाने की मांग की जा रही है. वहीं बीजेपी मीडिया इकाई के प्रमुख विश्वास पाठक ने कहा, ‘शिवसेना हिंदुत्व का मुद्दा भूल गई है. वो हिंदुओं की भावनाओं की परवाह नहीं करता है. वो अब ऐसी पार्टियों के साथ सत्ता में है जो भावनाओं का सम्मान नहीं करती हैं. अगर राज्य सरकार एफआईआर दर्ज नहीं करती है तो हम अपना विरोध ऐसे ही जारी रखेंगे’.

गौरतलब है कि इससे पहले लखनऊ पुलिस द्वारा हजरतगंज कोतवाली में वेब सीरीज तांडव को बनाने और रिलीज़ कराने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करा दी गई है.

Rani Chattarjee Song kaat lihal raja dhire dhire : भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी का सुपर हॉट सॉन्ग ‘काट लिहल राजा धिरे धिरे चाट के’ उड़ा देगा होश, देखें वीडियो

Nustar Jahan Nikhil Jain Marriage: टीएमसी सांसद नुसरत और यशदास गुप्ता के बीच बढ़ रही नजदीकियां? पति निखिल जैन से मतभेद की खबर

Tags

Advertisement