तमिलनाडु में पति के साथ मंदिर में कार्यक्रम देखने गई महिला को मेले में प्रेमी मिला तो पति से बहाना कर निकल गई. काफी देर तक नहीं लौटने पर पति ने वॉशरूम में जाकर देखा तो हक्का बक्का रह गया. महिला प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी. पति को देखते ही दोनों घबरा गए. जब उसने शोर मचाने की धमकी दी तो मौका देखकर महिला ने पति का प्राइवेट पार्ट काट लिया.
वेल्लोर. तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में एक महिला द्वारा अपने पति का प्राइवेट पार्ट काटने का मामला सामने आया है. 45 वर्षीय महिला को पति ने उसके प्रेमी के साथ कंप्रोमाइजिंग पोजिशन में पकड़ लिया था. इसके बाद महिला ने अपने पति पर ही हमला कर दिया और उसका प्राइवेट पार्ट काट लिया. जयंथी नाम की महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 (बी) (जनता के बीच अश्लीलता करना) धारा 324 (खतरनाक हथियार से चोट पहुंचाना) और धारा 370 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
ग्रामीण पीड़ित सेन्थमारी को वेल्लोर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए पहुंचे. वेल्लोर के सरकारी अस्पताल से सेन्थमारी को चेन्नई के राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. सेन्थमारी को बहुत तेज ब्लीडिंग हो रही थी. फिल्हाल सेन्थमारी का इलाज चल रहा है और उसकी पत्नी जयंथी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू हो गई है.
मामला पिछले सप्ताह रविवार का है. सेन्थमारी और जयंती गांव के मंदिर में हुए एक त्यौहार टाइप कार्यक्रम को देखने के लिए गए थे. तभी सेन्थमारी की पत्नी उससे वॉशरूम जाने की बात कहकर चली गई. काफी देर तक वह नहीं लौटी तो सेन्थमारी को चिंता हुई. वह पत्नी को देखने वॉशरूम की तरफ गए तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. उनकी पत्नी जयंती अपने प्रेमी के साथ आलिंगनरत थी.
पत्नी को प्रेमी के साथ सेक्स करते देखकर सेन्थमारी ने उसे खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया. भारी भीड़ वाली जगह पर सेक्स करने को लेकर भी लताड़ लगाना शुरू कर दिया. इस पर उसकी पत्नी ने दांव देखकर उसका प्राइवेट पार्ट काट लिया. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, सेन्थमारी ने उन्हें रंगेहाथों पकड़ने के बाद उनका रिश्ता सार्वजनिक करने की धमकी दी. इस पर वे दोनों भागने की कोशिश करने लगे लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई. दोनों से जद्दोजहद के बीच सेन्थमारी की थोती गिर गई. इस पर जयंथी ने उसके प्राइवेट पार्ट पर झपट्टा मारा और उसे मुंह से काट लिया. उसने प्राइवेट पार्ट का एक हिस्सा अलग कर दिया. फिलहाल जयंथी को महिला जेल में रिमांड पर रखा गया है.
उत्तर प्रदेशः मुजफ्फरनगर में दूसरी शादी से नाराज पहली पत्नी ने काटा पति का प्राइवेट पार्ट
नेताजी और हंटर वाले की सेक्स भूख से बचने को खुद को काट लेती थीं रेप पीड़ित लड़कियां