तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्टरलेट कॉपर कारखाने को बंद करने की मागं को लेकर स्थानीय लोगों का जारी प्रदर्शन मंगलवार को हिंसक हो गया. हिंसा के दौरान लोगों की पुलिस के झड़प में करीब 9 लोगों की मौत की खबर आ रही है, जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में ट्वीट करते हुए सभी लोगों की मौत पर दुख जताया है.
तूतीकोरिन. तमिलनाडु के तूतीकोरिन में स्थित वेंदांता कंपनी की स्टरलेट कॉपर कारखाने को बंद करने की मांग को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया. वहां के स्थानीय लोग द्वारा किए जा रहे इस हिंसक प्रदर्शन में पुलिस के साथ झड़प के दौरान 9 लोगों की मौत की खबर है. जबकि करीब 30 लोग घायल हुए हैं. मौके की हालात को देखते हुए अतिरिक्त बल हर जगह नियुक्त कर दिया गया है. बता दें कि मद्रास हाईकोर्ट पहले ही इलाके में धारा 144 लागू कर चुका है.
दरअसल स्थानीय लोगों का कहना है कि स्टरलेट कॉपर के कारखाने से फैलने वाले प्रदूषण की वजह से लोगों की सेहत पर गलत प्रभाव पड़ता है. ऐसे में स्थानीय लोग पिछले कई महीनों से इसे बंद कराने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को यह प्रदर्शन अचानक हिंसक हो गया. पुलिस और लोगों की झड़प के बाद यह हिंसा और बढ़ती चली गई. पुलिस ने लोगों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया तो भीड़ और ज्यादा हिंसक हो गई और उन्होंने पुलिस पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए.
The gunning down by the police of 9 people in the #SterliteProtest in Tamil Nadu, is a brutal example of state sponsored terrorism. These citizens were murdered for protesting against injustice. My thoughts & prayers are with the families of these martyrs and the injured.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 22, 2018
#WATCH Protest held in Tuticorin demanding ban on Sterlite Industries, in wake of the pollution created by them #TamilNadu pic.twitter.com/23FWdj1do5
— ANI (@ANI) May 22, 2018
गुस्साई भीड़ ने वहां खड़े करीब 50 से ज्यादा वाहनों को आगे के हवाले कर दिया. वहीं कुछ प्रदर्शनकारियों ने मिलकर एक पुलिस वाहन को पलट दिया. प्रदर्शनकारियों प्लांट के साथ थोड़ी दूर पर स्थित कलेक्टर ऑफिस को भी घेरने की कोशिश की. हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गौले दागने पड़े. स्थिती ज्यादा खराब होता देख अतिरिक्त बल मंगाया गया है. दूसरी तरफ राज्य के विपक्षी दल डीएमके ने सत्ताधारी एआईएडीएमके सरकार को इस हिंसा का जिम्मेदार बताया है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा है कि तमिलनाडू में इंसाफ मांग रहे लोगों की हत्या कर दी गई है. यह राज्य सरकार द्वार फैलाए जा रहे आंतकवाद का एक उदाहरण है. बता दें कि अंतरराष्ट्रीय खनन कंपनी वेदांता लिमिटेड की स्टरलाइट कॉपर तांबे को ढालने का कार्य करती है. इस प्लांट में हर साल लगभग चार टन तांबे को ढाला जाता है.
तमिलनाडुः कॉलेज अधिकारियों को ‘खुश’ करने के लिए छात्राओं को उकसाने वाली प्रोफेसर गिरफ्तार
तमिलनाडु: NEET के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाली दलित छात्रा ने की आत्महत्या