नई दिल्लीः तमिलनाडु से राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा ने कोर्ट के आदेश के खिलाफ जाते हुए अपने मंगेतर डॉक्टर बी. रामास्वामी से सोमवार को शादी कर ली. शशिकला ने दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में परिवार के सदस्यों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कोर्ट ने इस शादी पर रोक लगाई थी क्योंकि पहले से शादीशुदा रामास्वामी की पहली शादी अभी वैध है और पत्नी से तलाक लिए बगैर वह दूसरी शादी नहीं कर सकते थे. जिसके बाद दोनों के खिलाफ कोर्ट की अवमानना के तहत कार्रवाई हो सकती है.
बता दें कि सांसद शशिकला पुष्पा और डॉक्टर बी. रामास्वामी सगाई कर चुके थे. रामास्वामी पहले से शादीशुदा हैं. दोनों के सगाई करने के बाद उनकी पत्नी सत्य प्रिया (34) ने पति के खिलाफ कोर्ट में शिकायत की थी. एक हफ्ते पहले मदुरई की फैमिली कोर्ट ने उनकी शादी पर यह कहते हुए रोक लगाई थी कि रामास्वामी की पहली शादी अभी वैध है क्योंकि उनका पत्नी सत्य प्रिया से अभी तक तलाक नहीं हुआ है. अगर रामास्वामी दूसरी शादी करना चाहते हैं तो उन्हें कानूनी प्रक्रिया का पालन करना होगा.
अदालत ने यह भी कहा कि जब तक पहली शादी का कानूनी रूप से निस्तारण नहीं हो जाता, तब तक दूसरी शादी का भारतीय कानून में कोई औचित्य नहीं है. यह दंडनीय अपराध है. शशिकला और रामास्वामी के शादी करने के बाद सत्य प्रिया के वकील ने इसे कोर्ट की अवमानना करार दिया. वकील का कहना है कि उनके पास अदालत के आदेश की कॉपी है. वह इसे कोर्ट के संज्ञान में लाएंगे. बता दें कि बीती 9 मार्च को सत्य प्रिया ने मदुरई जिला कलेक्टर को चिट्ठी लिखकर दया मृत्यु की मांग की थी. सत्य प्रिया ने पति रामास्वामी पर आरोप लगाया कि लड़की पैदा होने के बाद उनके पति ने उनसे बात करना बंद कर दिया था. इसके कुछ वक्त बाद रामास्वामी ने उनके साथ रहने से भी इनकार कर दिया.
अभिनेत्री से कांग्रेस IT सेल की मुखिया बनने तक का सफर..दिव्या स्पंदना उर्फ राम्या की फोटो प्रोफाइल
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…