तमिलनाडु की चर्चित आरके नगर सीट पर हुए उपचुनाव में शशिकला के भतीजे और निर्दलीय उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. दिनाकरन ने 40707 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. यह सीट राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के बाद खाली हुई थी. करीब दो दशक बाद ऐसा हुआ है जब सत्ताधारी पार्टी को आरके नगर सीट गंवानी पड़ी है.
चेन्नईः तमिलनाडु की बहुचर्चित राधाकृष्णन नगर (आरके नगर) सीट पर हुए उपचुनाव में शशिकला के भतीजे और निर्दलीय उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन जीत गए हैं. दिनाकरन ने 40707 वोटों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. AIADMK के ई. मधुसूधनन 48306 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे. DMK के एन. मरुधु गणेश को 24651 वोट मिले, वहीं बीजेपी के कारू नागार्जुन को महज 1417 वोट ही मिल पाए. इससे पहले दिनाकरन ने दावा किया था कि वह नाम के लिए भले ही निर्दलीय कैंडिडेट हो लेकिन पार्टी (AIADMK) के सभी कार्यकर्ता उनके साथ हैं. साथ ही अम्मा (दिवंगत जयललिता) का आशीर्वाद भी उनके साथ है.
बताते चलें कि चेन्नई की आरके नगर सीट पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के निधन के बाद खाली हुई थी. बीते 21 दिसंबर को इस सीट पर उपचुनाव कराया गया था. यह उपचुनाव दो हिस्सों में बंट चुकी AIADMK के लिए साख का सवाल बन चुका था. उपचुनाव के नतीजों से पन्नीरसेल्वम-पलनिस्वामी गुट को बड़ा झटका लगा है. बताते चलें कि करीब दो दशक बाद ऐसा हुआ है जब सत्ताधारी पार्टी को आरके नगर सीट गंवानी पड़ी है. तमिलनाडु की दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता आरके नगर विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़तीं थीं.
Official EC Final Result: TTV #Dhinakaran at 89013 votes, #AIADMK's E. Madhusudhanan at 48306 votes, #DMK's N. Marudhu Ganesh at 24651, #BJP's Karu Nagarajan at 1417 votes at the end of counting. #Dhinakaran wins by 40707 votes #RKNagarElectionResult pic.twitter.com/01g7Qknx1h
— ANI (@ANI) December 24, 2017
उपचुनाव के नतीजों में मिलती बढ़त को देखते हुए निर्दलीय उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरन ने कहा कि वह अम्मा के असली वारिस हैं. दिनाकरन ने दावा किया कि राज्य सरकार तीन महीने में गिर जाएगी. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजों से जान पड़ता है कि जनता अब परिवर्तन चाहती है. उन्होंने कहा, ‘आज आरके नगर के लोगों ने अम्मा का उत्तराधिकारी चुन लिया है. जब मैं तमिलनाडु के अविनाशी (तिरुपुर) और अरमानई (कन्याकुमारी) सहित विभिन्न क्षेत्रों के दौरे पर गया था तब वहां के लोगों ने मुझसे कहा था कि मैं जरूर जीतूंगा. मेरा चुनाव चिन्ह ‘प्रेशर कुकर’ जरूर जीतेगा. जनता इस शासन से तंग आ चुकी है और बदलाव चाहती है. यह पार्टी के संस्थापक एमजी रामचंद्रन (MGR) की 30वीं पुण्यतिथि पर उनको डेढ़ करोड़ पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से दिया गया सबसे अच्छा उपहार है.’
Chennai: TTV Dhinakaran's supporters celebrate after his victory in #RKNagarByPoll pic.twitter.com/G4TTe4a7fg
— ANI (@ANI) December 24, 2017
गौरतलब है कि 10वें राउंड की वोटिंग में दिनाकरन को काफी बढ़त मिलने के बाद उनके समर्थक जश्न मनाने लगे. प्रतिद्व्ंदियों को जश्न मनाता देख AIADMK समर्थक भड़क गए और उन्होंने दिनाकरन समर्थकों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान AIADMK समर्थकों ने ईवीएम को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की. सुरक्षाबलों ने स्थिति को संभालते हुए उपद्रव मचा रहे समर्थकों को वहां से खदेड़ दिया.
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: जयराम ठाकुर होंगे नए मुख्यमंत्री, विधायक दल का फैसला
गुजरात भले हार गए पर 2019 में वोट और सीट बढ़ाने 23 दिसंबर को फिर गुजरात जा रहे हैं राहुल गांधी