तमिलनाडू में डीएमके के विधायक केएन नेहरू ने जनता को लुभाने के लिए अजीब सा वादा कर डाला. उन्होंने कहा कि अगर वह सत्ता में आते हैं तो NEET की परीक्षा में खुलेआम नकल होगी. उन्होंने कहा कि तमिल लोग ही कब तक ईमानदार बने रहेंगे?
चेन्नई. तमिलनाडु के डीएमके विधायक और पूर्व मंत्री केएन नेहरू ने जनता को लुभाने के लिए वादे करते हुए कायदे–कानून को भी ताक पर रख दिया. दरअसल उन्होंने सोमवार को मेडिकल कॉलेजों में होने वाली प्रवेश परीक्षा से छूट मांग रहे तमिलनाडु के छात्रों को लुभाने के लिए कहा कि ‘अगर NEET में छूट पाने में हम नाकामयाब रहे तो निश्चित रूप से हमारी सरकार आने पर हम बच्चों को खुलेआम नकल करने की अनुमति देंगे. आप बिहार और मध्य प्रदेश में खुलेआम नकल होने देते हैं. क्यों? तमिल लोग ही कब तक ईमानदार बने रहेंगे?’
तमिलनाडु में फिलहाल एआईएडीएमके की सरकार है और मुख्य विपक्षी पार्टी ते रूप में वहां पर डीएमके है. बताते चलें कि तमिलनाडु के छात्र NEET की परीक्षा के जरिए मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन को लेकर काफी समय से मांग कर रहे हैं कि राज्य के छात्रों को इस परीक्षा से छूट मिले. इसको लेकर तमिलनाडू में लंबे समय से विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. इससे पहले के सत्र में सुप्रीम कोर्ट ने NEET आधारित मेडिकल परीक्षा के पक्ष में सुनाया था कि राज्य में मेडिकल काउंसलिंग NEET के तहत ही कराई जानी चाहिए. जबकि इससे पहले सरकार ने अध्यादेश लाकर तमिलनाडु को NEET परीक्षा से बाहर करने की बात कही थी. हालांकि कोर्ट के इस फैसले के बाद राज्य की इस कोशिश पर रोक लग गई थी. तब से राज्य भर में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं इसका फायदा उठाने के लिए विपक्षी दल भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.
तमिलनाडु: NEET के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाली दलित छात्रा ने की आत्महत्या
मोदी कैबिनेट विस्तार से पहले इस्तीफे का दौर जारी, रूडी के बाद संजीव बालियान का इस्तीफा- सूत्र