पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हुए हमलों को लेकर बड़ा बयान दिया है. पटना में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा ‘अभी वहां (तमिलनाडु) टीम पहुंच गई है. जो भी टीम की रिपोर्ट होगी उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. बिहार और तमिलनाडु, दोनों राज्यों की […]
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तमिलनाडु में बिहारी श्रमिकों पर हुए हमलों को लेकर बड़ा बयान दिया है. पटना में उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा ‘अभी वहां (तमिलनाडु) टीम पहुंच गई है. जो भी टीम की रिपोर्ट होगी उसके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी. बिहार और तमिलनाडु, दोनों राज्यों की सरकारें ऐसी चीजों को (कथित तौर पर बिहार के श्रमिकों पर हुए हमले) बर्दाश्त नहीं करेगी. वह आखिर में कहते हैं, सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही है.’
Bihar government is serious in this matter. Hence, a team has been sent to Tamil Nadu. Both Bihar & TN governments will not tolerate this (alleged attacks on migrants): Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav pic.twitter.com/zuhNqPsDGh
— ANI (@ANI) March 5, 2023
बता दें, एक दिन पहले ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमिलनाडु में हुई बिहार के मजदूरों पर कथित हिंसा को देखते हुए चार सदस्यीय टीम को भेजने के आदेश जारी किए थे. शनिवार को सीएम ने कहा कि टीम तमिलनाडु जा रही है हिंसा की ख़बरों के बीच टीम में शामिल एक-एक सदस्य अधिकारी वहाँ एक-एक चीज़ को देखेंगे. सीएम नीतीश कुमार ने बताया कि उन्हें इस हिंसा के बारे में मीडिया से पता चला और सरकार अब इस मामले को लेकर पूरी तरह से गंभीर है.
A newspaper has reported that Bihar BJP chief called TN BJP chief who told him that no such incident has taken place in TN. Our govt has sent a team to find the truth. Some districts in TN have issued helpline numbers for migrant workers: Bihar Dy CM on migrant workers issue pic.twitter.com/5pMIb2X4xH
— ANI (@ANI) March 5, 2023
कहा जाता है कि तमिलनाडु में हिंदी भाषी बिहारी मजदूर सोशल मीडिया पर घृणा अपराधों के शिकार हुए हैं। हालांकि तमिलनाडु पुलिस ने इन खबरों को खारिज किया है। स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए, नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि उन्हें अख़बारों के लेखों के माध्यम से तमिलनाडु में काम करने वाले बिहार श्रमिकों पर हमलों के बारे में पता चला।
मनाेरंजन साव ने बताया कि कैसे पूरे तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों को टारगेट किया जा रहा है। पवन की हत्या के बाद रात के अंधेरे में वे लोग ट्रेन में सवार होकर घर लौटे है मनोरंजन ने जानकारी दी कि शुक्रवार को सुनील पासवान,विकास पासवान,अर्जुन पासवान,भीम पासवान,प्रवेश पासवान अपने घर पहुंच गए। वही सिकंदरा प्रखंड के अरमान अपने 20 साथियों के साथ एर्नाकुलम ट्रेन पर सवार है। पोहे गांव में उनके परिजन काफी परेशान है। वहीं मृतक के भाई नीरज कुमार ने बताया कि जब उसने अपने भाई के शव को तमिलनाडु से जमुई लाना चाहा तो पुलिस ने कहा कि शव को यहीं जला दो वहां जाकर केस मत करना।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद