चेन्नई: तमिलनाडु के थेनी जिले में ट्रेकिंग के लिए गए करीब दो दर्जन छात्रों के जंगल की आग में फंसे होने की खबर सामने आई है. भारतीय वायुसेना ने जंगल पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है. खबर है कि बचाव कार्य के दौरान करीब 10 से 15 लोगों को बचा लिया गया है. वहीं दूसरी तरफ देश की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी पूरे मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा है कि इस मामले में उन्होंने जिलाधिकारी से बात की है.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, यह घटना थेनी जिले के कुरानगनी के जंगल की है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीती शाम करीब 20 छात्र ट्रेकिंग के लिए गए थे. किसी तरह जंगल में आग लग गई और सभी लोग उसी बीच फंस गए. इस मामले में मुख्यमंत्री के पलानीसामी ने लोगों को बचाने के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से संपर्क किया था.बताया जा रहा है कि मौके पर वायुसेना के अलावा दमकल और पुलिस की टीमें बचाव कार्य में लगाई गई हैं. बचाव कार्य अभी चल रहा है और 10 से 15 लोगों को बचाने की खबर भी सामने आई है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, शाम के करीब 5 बजे जंगल के पास रहने वाले ग्रामीणों को आग के बारे में मालूम हुआ. लगभग 200 स्थानीय लोग बचाव कार्य में तैनात फोर्स की मदद कर रहे हैं. वहीं प्रथामिक उपचार के लिए डॉक्टरों के भी कथिततौर पर मौके पर होने की बात कही जा रही है. जय सिंह ( वन अधिकारी ) ने इस पूरे मामले में मीडिया से बात करते हुए बताया कि अंधेरा गहराने की वजह से बचाव कार्य में कठिनाई सामने आ रही है. कई छात्रों को बचाया जा चुका है.
मेरठ में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने के बाद अब तमिलनाडु में प्रतिमा पर डाली कालिख
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा- सोनिया गांधी और पी. चिदंबरम दोनों को भिजवा दूंगा जेल
VIDEO: तमिलनाडु में बीजेपी की महिला नेता ने किसान नेता को थप्पड जड़ा, मारने के लिए उठाई चप्पल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर न्यूज चैनल्स के एक्जिट पोल्स आ गए हैं. इस दौरान…
जगुआर ने 89 साल पुराने अपने लोगो को बदल दिया है। बता दें 2026 से…
मतदाताओं को रिवॉल्वर दिखाने का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने…
सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक होटल से 8 युवक और 7…
मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाईटेक कंट्रोल रूम बनाने का काम…