Manish Kashyap: पटना आई है तमिलनाडु की पुलिस टीम, यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेगी रिमांड पर

पटना। बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वो कर्नाटक में बिहार मजदूर की पिटाई वाले वीडियो के प्रकरण में अभी बिहार पुलिस की रिमांड पर थे। अब खबर सामने आई है कि कर्नाटक से भी एक पुलिस टीम आई है जो मनीष कश्यप जो मनीष कश्यप को पुलिस रिमांड पर कर्नाटक ले जाना चाहती है।

5 दिनों के पुलिस रिमांड पर था मनीष

यूट्यूबर मनीष कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कर्नाटक में बिहारी मजदूरों को पिटते हुए दिखाया गया था। जांच में ये वीडियो फर्जी पाई गई और बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईआयू) ने मनीष कश्यप को 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड पर मनीष से गहन पूछताछ के बाद उनको सोमवार को पटना जिला अदालत में पेश किया गया।

बेउर जेल में है यूट्यूबर मनीष कश्यप

बता दें कि अदालत में पेश होने के बाद विशेष न्यायिक दंडाधिकारी आदि देव में आरोपी पाए जाने पर मनीष कश्यप को बेउर जेल भेज दिया गया। हालांकि अभी मनीष कश्यप की मुश्किलें कम नहीं हुई है और कर्नाटक की पुलिस टीम उनको रिमांड पर अपने साथ ले जाएगी।

पटना जिला अदालत में आज सुनवाई

गौरतलब है कि तमिलनाडु की एक पुलिस टीम पटना के जिला अदालत में मनीष कश्यप को रिमांड में लेने के लिए आवेदन पेश किया है। इससे संबंधित मामले की सुनवाई मंगलवार को पटना के जिला अदालत में होगी। तमिलनाडु के कृष्णागिरी और बरगुर थाने में मनीष कश्यप के खिलाफ विभिन्न मामलों में मुकदमा दर्ज है।

Tags

bihar newsManish Kashyapmanish kashyap arrestmanish kashyap arrestedmanish kashyap arrested by policemanish kashyap biharmanish kashyap exposedmanish kashyap fake newsmanish kashyap firmanish kashyap ka newsmanish kashyap ka videomanish kashyap latest newsmanish kashyap newsmanish kashyap news todaymanish kashyap sach takmanish kashyap sach tak newsmanish kashyap son of biharmanish kashyap videoYouTuber Manish Kashyap
विज्ञापन