Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Tamil Nadu: बिरयानी में हो रहा बिल्ली के मांस का यूज? चौंकाने वाला वीडियो वायरल

Tamil Nadu: बिरयानी में हो रहा बिल्ली के मांस का यूज? चौंकाने वाला वीडियो वायरल

चेन्नई: जरा सोचिए कि लोगों को यह जानकर कितना आश्चर्य होगा कि जिस मांस को वे मटन समझ के खा रहे थे वह बिल्लियों का मांस निकला. वहीं ऐसी खबरें सामने आ रही है कि नारिकुरवर नाम का शख्स लोगों का एक समूह चेन्नई के पेरम्बूर क्षेत्र में बिल्लियों का चोरी कर रहा है, उन्हें […]

Advertisement
Tamil Nadu: बिरयानी में हो रहा बिल्ली के मांस का यूज? चौंकाने वाला वीडियो वायरल
  • May 2, 2024 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

चेन्नई: जरा सोचिए कि लोगों को यह जानकर कितना आश्चर्य होगा कि जिस मांस को वे मटन समझ के खा रहे थे वह बिल्लियों का मांस निकला. वहीं ऐसी खबरें सामने आ रही है कि नारिकुरवर नाम का शख्स लोगों का एक समूह चेन्नई के पेरम्बूर क्षेत्र में बिल्लियों का चोरी कर रहा है, उन्हें मार रहा है और रेस्टोरेंट में उनका मांस बेच रहा है.

बिल्ली चोरी का वीडियो वायरल

आपको बता दें कि बिल्लियों के गुम होने की एक ऐसी ही घटना साल 2018 में क्षेत्र में हुई थी, अब बिल्ली चोरी के एक हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के कारण यह फिर से सुर्खियों में आ गया है. लोग दावा कर रहे हैं कि चेन्नई के पेरम्बूर में नारिकुरावर्स द्वारा मांस के लिए मासूम बिल्लियों को चोरी किया जा रहा है.

हाल ही में चेन्नई के स्पर टंक रोड में खाना खिलाने वाले एक व्यक्ति ने रात के समय किलपौक के पास आवारा बिल्लियों को पकड़ते हुए पकड़ा. जब उनसे पूछताछ की गई तो उस व्यक्ति ने शहर भर में सड़क किनारे की दुकानों में बिल्ली के मांस बेचने की बात कबूल की.

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय

Advertisement