तमिलनाडु : बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग हत्याकांड मामले में आरोपी का एनकाउंटर

Tamil Nadu BSP Chief Murder: तमिलनाडु के बीएसपी चीफ आर्मस्ट्रांग की हत्या 6 जुलाई को हत्या कर दी गई थी . अब  इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी की रविवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई.आरोपी  30 साल का था उसका नाम तिरुवेंगदम था. वह आर्मस्ट्रांग मर्डर केस में गिरफ्तार 11 संदिग्धों में शामिल था। […]

Advertisement
तमिलनाडु : बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग हत्याकांड मामले में आरोपी का एनकाउंटर

Shikha Pandey

  • July 15, 2024 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

Tamil Nadu BSP Chief Murder: तमिलनाडु के बीएसपी चीफ आर्मस्ट्रांग की हत्या 6 जुलाई को हत्या कर दी गई थी . अब  इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी की रविवार सुबह पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई.आरोपी  30 साल का था उसका नाम तिरुवेंगदम था. वह आर्मस्ट्रांग मर्डर केस में गिरफ्तार 11 संदिग्धों में शामिल था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी रविवार की सुबह पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा. इस दौरान उसने एक पुलिसकर्मी पर हमला भी किया.जिसके बाद पुलिस ऑफिसर ने उस पर गोली चलाई. उसके बाद आरोपी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. हिस्ट्रीशीटर तिरुवेंगदम पर पहले से भी कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

क्या था पूरा मामला

बसपा चीफ आर्मस्ट्रांग की हत्या 5 जुलाई को चेन्नई में उनके घर के सामने कर दी गई थी. बता दें कि 52 साल के आर्मस्ट्रॉन्ग शाम को करीब 7 बजे चेन्नई स्थित सेम्बियम इलाके के वेणुगोपाल स्ट्रीट पर अपने घर के सामने कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं से बात-चीत कर रहे थे।

तभी दो बाइक पर छह लोग सवार होकर आए और उन्होंने उन पर चाकू और तलवारों से हमला कर दिया.हमला करने के बाद वहां से वो सभी भाग गए.जिसके बाद आर्मस्ट्रांग को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें ​मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कस्टडी में हैं 11 आरोपी


पुलिस ने घटना के कुछ घंटों के अदंर एक गैंग से जुड़े 8 संदिग्धों को हिरासत में ले  लिया था.उसके अगले दिन तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया. जिसकी पहचान, डी रामू, के एस तिरुमलाई, डी सेल्वराज, जी अरुल, के मणिवन्नन, के तिरुवेंगदम, जे संतोष, गोकुल,पोन्नई वी बालू शिवशंकर और विजय के रूप में की गई है

पुलिस ने घटना के पीछे गैंगस्टर अर्कोट सुरेश के लोगों के शामिल होने की आशंका जताई थी.बता दें कि गैंगस्टर सुरेश की 2023 में हत्या हुई थी। नॉर्थ चेन्नई के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस ( ACP) असरा गर्ग ने 9 जुलाई को बताया था कि गैंगस्टर अर्कोट सुरेश ने ही आर्मस्ट्रांग की हत्या की साजिश रची थी।

पुलिस ने जिन 11 संदिग्धों को हिरासत में लिया है, उनमें से एक गैंगस्टर सुरेश का छोटा भाई  पोन्नई वी बालू है। चेन्नई की अदालत ने 11 जुलाई को संदिग्धों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है.

ये भी पढ़े :सरकार से बड़ा संगठन है  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान

Advertisement