चेन्नई। डीएमके नेता और तीन बार के विधायक थलीकोट्टई रसुथेवर बालू राजा (टीआरबी राजा) ने आज मंत्री पद की शपथ ली है। चेन्नई स्थित राजभवन में राज्यपाल आर एन रवि ने उन्हें मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है। 10 मिनट चले इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और […]
चेन्नई। डीएमके नेता और तीन बार के विधायक थलीकोट्टई रसुथेवर बालू राजा (टीआरबी राजा) ने आज मंत्री पद की शपथ ली है। चेन्नई स्थित राजभवन में राज्यपाल आर एन रवि ने उन्हें मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है।
10 मिनट चले इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और अन्य कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। 46 वर्षीय राजा कावेरी डेल्टा क्षेत्र की मन्नारगुडी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।
#WATCH | Chennai: Mannargudi DMK MLA Dr TRB Rajaa being sworn in as Minister of Tamil Nadu cabinet, at Raj Bhawan pic.twitter.com/Y3jeV1H4Hd
— ANI (@ANI) May 11, 2023
पिता रह चुके हैं केंद्रीय मंत्री
बता दें कि टी आर बी राजा के पिता थलीकोट्टई राजुथेवर बालू केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। वह एनडीए की अटल बिहारी वाजपेई सरकार और यूपीए की मनमोहन सरकार में मंत्री थे। देश की सियासत में उन्हें टी आर बालू के नाम से जाना जाता है।
बालू पांच बार सांसद चुने गए हैं। इस वक्त वह डीएमके पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं। बालू ने बेटे के मंत्री बनने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि मुझे उम्मीद है कि मेरा बेटा तमिलनाडु में समृद्धि लाएगा।