चेन्नई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस वक्त तमिलनाडु के दौरे पर हैं. यहां चेन्नई में उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने तमिलनाडु की स्टालिन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एमके स्टालिन आज भ्रष्टाचार के मामले में जिस मंत्री की गिरफ्तारी का पुरजोर विरोध कर […]
चेन्नई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस वक्त तमिलनाडु के दौरे पर हैं. यहां चेन्नई में उन्होंने एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने तमिलनाडु की स्टालिन सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एमके स्टालिन आज भ्रष्टाचार के मामले में जिस मंत्री की गिरफ्तारी का पुरजोर विरोध कर रहे हैं, वही सेंथिल बालाजी जब एआईएडीएमके में थे, तब स्टालिन ने उन्हें भ्रष्ट कहा था और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी. राजनाथ सिंह ने कहा कि चरित्र का यह दोहरापन पूरी तरह से अस्वीकार्य है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु भाजपा के सचिव एसजी सूर्या की गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक बताया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एक ट्वीट को लेकर भाजपा नेता को गिरफ्तार करने का आदेश दिया, यह पूरी तरह से संविधान विरोधी और लोकतंत्र विरोधी है. ऐसा करके तमिलनाडु के मुख्यमंत्री राज्य में लोकतंत्र को खतरे में डाल रहे हैं.
#WATCH | Chennai: "PM Modi has become the first PM of the country, who will address the US Parliament twice. Also, he will do yoga at the UN. Tomorrow on the occasion of International Day Yoga I will do yoga on INS Vikrant which is an example of self-reliant India," says Defence… pic.twitter.com/Z7NaFZAAA1
— ANI (@ANI) June 20, 2023
राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार दिवसीय अमेरिकी दौरे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री होंगे, जो दो बार अमेरिका की संसद को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही वह 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र में योग करेंगे. रक्षा मंत्री ने कहा कि वह भी योग दिवस के अवसर पर आईएनएस विक्रांत पर योग करेंगे, जो एक आत्मनिर्भर भारत का उदाहरण है.