Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तमिलनाडु; आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, चेन्नई समेत 50 जगहों पर मारा छापा

तमिलनाडु; आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, चेन्नई समेत 50 जगहों पर मारा छापा

चेन्नई। तमिलनाडु में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आईटी के अधिकारियों ने राज्य में 50 जगहों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक कर चोरी के मामले में जी स्क्वायर निर्माण समूह से जुड़े 50 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, जिनमें चेन्नई, कोयम्बटूर, त्रिची और होसुर शामिल है। Tamil Nadu | […]

Advertisement
तमिलनाडु; आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, चेन्नई समेत 50 जगहों पर मारा छापा
  • April 24, 2023 9:51 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चेन्नई। तमिलनाडु में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आईटी के अधिकारियों ने राज्य में 50 जगहों पर छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक कर चोरी के मामले में जी स्क्वायर निर्माण समूह से जुड़े 50 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, जिनमें चेन्नई, कोयम्बटूर, त्रिची और होसुर शामिल है।

अन्नामलाई ने किया था खुलासा

बता दें कि कुछ दिनों पहले तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने डीएमके फाइल्स के खुलासे के दौरान दावा किया था कि जी स्क्वायर रियल एस्टेट समूह कर चोरी के कई मामलों में शामिल हैं। गौरतलब है कि यह ग्रुप कथित तौर राज्य की सत्ताधारी पार्टी डीएमके का करीबी बताया जाता है।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement