Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तमिलनाडु: पटाखा बनाने वाले गोदाम में विस्फोट से 4 मजदूरों की मौत

तमिलनाडु: पटाखा बनाने वाले गोदाम में विस्फोट से 4 मजदूरों की मौत

चेन्नई: तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां थिलैयाडी गांव में पटाखा बनाने वाले गोदाम में विस्फोट होने से चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मजदूर घर में पटाखे बनाने में लगे हुए थे। नागापट्टिनम के एसपी […]

Advertisement
Explosion in firecracker factory in Tamil Nadu
  • October 5, 2023 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

चेन्नई: तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां थिलैयाडी गांव में पटाखा बनाने वाले गोदाम में विस्फोट होने से चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य मजदूर घायल हो गए. बताया जा रहा है कि मजदूर घर में पटाखे बनाने में लगे हुए थे। नागापट्टिनम के एसपी हर्ष सिंह ने ये बताया है कि इस हादसे की जांच चल रही है।

नागापट्टिनम के एसपी हर्ष सिंह ने क्या कहा?

इस मामले में नागापट्टिनम के एसपी हर्ष सिंह ने बताया है कि इस हादसे की जांच चल रही है. मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि विस्फोट होने के बाद पटाखा बनाने वाले गोदाम में भीषण आग लग गई और इसके चपेट में पूरा इलाका आ गया.

पुलिस का कहना है कि इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे। इसके बाद शवों को पोस्टमाटर्म के लिए सरकारी हॉस्पिटल ले गए. पुलिस ने बताया कि थिलैयाडी गांव में रामदास नाम की पटाखा फैक्ट्री में फैंसी और देशी पटाखे बनाए और बेचे जाते थे।

मुख्यमंत्री ने 3-3 लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की

वहीं इस घटना पर सीएम एमके स्टालिन ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने अपने एक बयान में प्रत्येक मृतक के परिजनों को 3-3 लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़े : 

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement