Tamil Nadu में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की हुई मौत, एक्शन में आए सीएम….

चेन्नई: हमें बचपन में ये बात जरुर बताई जाती है कि, शराब पीना गलत बात है. जी हां… अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं. तो बता दें कि इसी तरह का मामला तमिलनाडु से सामने आया है. जहां जहरीले शराब पीने से 30 लोगों की मौत और 100 […]

Advertisement
Tamil Nadu में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की हुई मौत, एक्शन में आए सीएम….

Zohaib Naseem

  • June 20, 2024 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

चेन्नई: हमें बचपन में ये बात जरुर बताई जाती है कि, शराब पीना गलत बात है. जी हां… अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं. तो बता दें कि इसी तरह का मामला तमिलनाडु से सामने आया है. जहां जहरीले शराब पीने से 30 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ चुके हैं.

 

नया एसपी बनाया गया

 

हालांकि सीएम एमके स्टालिन ने इस मामले में जांच करने के लिए, सीबी-सीआईडी को आदेश दिए हैं. वहीं जिला कलेक्टर श्रवण कुमार जातावथ का ट्रांसफर कर के, एमएस प्रशांत को कल्लाकुरिचा जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है.

कल्लाकुरिची के जो नए एसपी समय सिंह मीणा थें, उन्हें निलंबित कर के उनके जगह रजत चतुर्वेदी को नया एसपी बनाया गया है. इस मामले को लेकर कई पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया गया हैं.

 

 

21 लोगों की मौत हुई

 

बता दें कि सरकार ने कहा है कि इस सिलसिले में 49 वर्षीय के कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसके पास से जब 200 लीटर अवैध शराब की जांच किया गया, तो पता चला कि उसमें घातक मेथनॉल मिला हुआ था. बता दें कि पिछले साल भी तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हुई थी. विल्लुपुरम में कुल 13 और चेंगलपट्टू में 8 लोगों की जान गई थी.

 

पुलिस ने क्या बताया?

 

गुरुग्राम पुलिस ने 11 जून को ड्रोन का इस्तेमाल किया. वहीं अवैध तरीके से चल रहे शराब भट्टी का भंडाफोड़ किया था, जिसमें सात लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस मौके पर पहुंचकर 1,600 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया था.

पुलिस ने बताया कि जो शराब जब्त की गई, वो रिठौज गांव के पास पहाड़ी इलाके से की गई थी, जिसमें एक नाबालिग के साथ-साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया गया.

 

 

ये भी पढ़ें: लड़की के कपड़े उतरवाए, फिर प्राइवेट पार्ट पर मारी लात, वीडियो हुआ वायरल…

 

Advertisement