चेन्नई: हमें बचपन में ये बात जरुर बताई जाती है कि, शराब पीना गलत बात है. जी हां… अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर मैं ऐसा क्यों बोल रहा हूं. तो बता दें कि इसी तरह का मामला तमिलनाडु से सामने आया है. जहां जहरीले शराब पीने से 30 लोगों की मौत और 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़ चुके हैं.
हालांकि सीएम एमके स्टालिन ने इस मामले में जांच करने के लिए, सीबी-सीआईडी को आदेश दिए हैं. वहीं जिला कलेक्टर श्रवण कुमार जातावथ का ट्रांसफर कर के, एमएस प्रशांत को कल्लाकुरिचा जिले का नया कलेक्टर नियुक्त किया गया है.
कल्लाकुरिची के जो नए एसपी समय सिंह मीणा थें, उन्हें निलंबित कर के उनके जगह रजत चतुर्वेदी को नया एसपी बनाया गया है. इस मामले को लेकर कई पुलिस अधिकारियों को भी निलंबित कर दिया गया हैं.
बता दें कि सरकार ने कहा है कि इस सिलसिले में 49 वर्षीय के कन्नुकुट्टी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसके पास से जब 200 लीटर अवैध शराब की जांच किया गया, तो पता चला कि उसमें घातक मेथनॉल मिला हुआ था. बता दें कि पिछले साल भी तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 21 लोगों की मौत हुई थी. विल्लुपुरम में कुल 13 और चेंगलपट्टू में 8 लोगों की जान गई थी.
गुरुग्राम पुलिस ने 11 जून को ड्रोन का इस्तेमाल किया. वहीं अवैध तरीके से चल रहे शराब भट्टी का भंडाफोड़ किया था, जिसमें सात लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस मौके पर पहुंचकर 1,600 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया था.
पुलिस ने बताया कि जो शराब जब्त की गई, वो रिठौज गांव के पास पहाड़ी इलाके से की गई थी, जिसमें एक नाबालिग के साथ-साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया गया.
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…