नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन लगभग फाइनल है। कल इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है। शनिवार देर रात कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने इसे लेकर मीटिंग की। दोनों पार्टी कल यानी 9 सितंबर को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस […]
नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन लगभग फाइनल है। कल इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है। शनिवार देर रात कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने इसे लेकर मीटिंग की। दोनों पार्टी कल यानी 9 सितंबर को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जहां गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है। दीपक बाबरिया ने बैठक को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी कम सीटों पर मान गई है।
#WATCH दिल्ली: AAP नेता राघव चड्ढा ने हरियाणा में AAP-कांग्रेस गठबंधन को लेकर कहा, “दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही है। दोनों दलों का प्रयास है कि सभी महत्वाकांक्षाओं को किनारे रखकर हरियाणा के हित में, हरियाणा की जनता की मांग के अनुरूप एकजुट होकर चुनाव लड़ें…… pic.twitter.com/yUhsg7f0Vo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 8, 2024
राज्य में गठबंधन को लेकर कांग्रेस और AAP के बीच अब तक 3 मीटिंग हो चुकी हैं। इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी कांग्रेस से 10 सीटों की मांग कर रही थी। वहीं कांग्रेस ने AAP को 4 सीटें ऑफर की थी। 2 मीटिंगों में सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद हुई तीसरी मीटिंग में कांग्रेस ने एक और सीट बढ़ा दी। मालूम हो कि कांग्रेस राज्य में 32 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
रेप पीड़ता से मिलने पहुंचे अयोध्या सांसद को लोगों ने भगाया, परिवार बोला- अंधेरे में क्यों आए
अपने असिस्टेंट का बलात्कार करके फरार हुआ सपा नेता, धमकी देकर एक साल से बना रहा था संबंध