September 17, 2024
  • होम
  • हरियाणा में कांग्रेस-AAP में बनी बात, 4+1 फॉर्मूले पर कल होगा गठबंधन

हरियाणा में कांग्रेस-AAP में बनी बात, 4+1 फॉर्मूले पर कल होगा गठबंधन

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : September 8, 2024, 2:37 pm IST

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन लगभग फाइनल है। कल इसका औपचारिक ऐलान किया जा सकता है। शनिवार देर रात कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया और राज्यसभा सांसद राघव चड्‌ढा ने इसे लेकर मीटिंग की। दोनों पार्टी कल यानी 9 सितंबर को संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जहां गठबंधन का ऐलान किया जा सकता है। दीपक बाबरिया ने बैठक को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी कम सीटों पर मान गई है।

पहले 10 सीट पर अड़ी थी AAP

राज्य में गठबंधन को लेकर कांग्रेस और AAP के बीच अब तक 3 मीटिंग हो चुकी हैं। इंडिया गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी कांग्रेस से 10 सीटों की मांग कर रही थी। वहीं कांग्रेस ने AAP को 4 सीटें ऑफर की थी। 2 मीटिंगों में सीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बन पाई। इसके बाद हुई तीसरी मीटिंग में कांग्रेस ने एक और सीट बढ़ा दी। मालूम हो कि कांग्रेस राज्य में 32 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

 

रेप पीड़ता से मिलने पहुंचे अयोध्या सांसद को लोगों ने भगाया, परिवार बोला- अंधेरे में क्यों आए

अपने असिस्टेंट का बलात्कार करके फरार हुआ सपा नेता, धमकी देकर एक साल से बना रहा था संबंध

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन