Advertisement

SYL Canal Dispute: चंडीगढ़ में एसवाईएल मुद्दे पर अकाली दल का प्रदर्शन, पुलिस ने किया तितर-बितर

नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में सतलुज-यमुना लिंक (SYL) मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें कीं। बता दें कि इससे पहले अकाली दल ने बीते शुक्रवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से सर्वोच्च न्यायालय में एसवाईएल नहर मामले का बचाव […]

Advertisement
SYL Canal Dispute: चंडीगढ़ में एसवाईएल मुद्दे पर अकाली दल का प्रदर्शन, पुलिस ने किया तितर-बितर
  • October 10, 2023 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ में सतलुज-यमुना लिंक (SYL) मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछारें कीं। बता दें कि इससे पहले अकाली दल ने बीते शुक्रवार को राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से सर्वोच्च न्यायालय में एसवाईएल नहर मामले का बचाव करते समय राज्य के हितों से समझौता करने करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार को बर्खास्त करने की मांग की थी।

राज्य में कोई एसवाईएल नहर नहीं

पार्टी अध्यक्ष सुखबीर बादल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की और एक ज्ञापन भी सौंपा। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने किस तरह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के कहने पर सर्वोच्च अदालत में पंजाब और पंजाबियों की पीठ में छुरा घोंपा है। इसमें बताया गया कि जो राइपेरियन सिद्धांत का सीधा उल्लंघन करते हुए पंजाब का पानी हरियाणा और राजस्थान को देने पर अड़े हुए हैं। बादल ने कहा कि पार्टी पानी की एक बूंद भी पंजाब से बाहर नहीं जाने देगी और पंजाब में कोई भी एसवाईएल नहर नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर नहर थी उसे 2016 में पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने किसानों को वापस दे दिया था।

कांग्रेस ने भी किया प्रदर्शन

दूसरी तरफ एसवाईएल नहर मामले को लेकर चंडीगढ़ में पंजाब राजभवन की तरफ मार्च कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने सोमवार को पानी की बौछारों का उपयोग किया था। कांग्रेस की पंजाब इकाई ने कहा कि वह लोग राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से मिलना चाहते हैं और एसवाईएल मामले पर उन्हें ज्ञापन देना चाहते हैं।

Advertisement