हैदराबाद, पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाले भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा को हैदराबाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है. हैदराबाद में इस समय टी राजा के विवादित बयान ने जबरदस्त बवाल खड़ा कर रखा है, जमीन पर अब भी तनाव देखने को मिल रहा है. टी राजा के वकील करुणा […]
हैदराबाद, पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने वाले भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा को हैदराबाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है. हैदराबाद में इस समय टी राजा के विवादित बयान ने जबरदस्त बवाल खड़ा कर रखा है, जमीन पर अब भी तनाव देखने को मिल रहा है. टी राजा के वकील करुणा सागर ने भी पुलिस कार्रवाई की पुष्टि की है, इस संबंध में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि टी राजा को इस समय हिरासत में लिया गया है.
मुझे आज या कल गिरफ्तार किया जा सकता है
मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि अगर कोई मेरे देश मेरे धर्म को बुरा कहेगा तो मैं उसे उसी की भाषा मे जवाब दूंगा चाहे इसकी सजा जो भी हो अब हिन्दू पीछे हटने वाला नही
आशा करता हु की इस धर्म युद्ध मे हर हिन्दू हमेशा की तरह मेरा साथ देगा
जय श्री राम pic.twitter.com/wOLpOGsvZC
— Raja Singh (@TigerRajaSingh) August 25, 2022
पुलिस के कसते शिकंजे के बावजूद राजा सिंह के तेवर अब भी कम नहीं हुए हैं, उन्होंने एक नया वीडियो जारी करते हुए कहा कि अब हिंदू पीछे नहीं हटने वाला है. गिरफ्तारी से कुछ देर पहले मुख्यमंत्री केसीआर को संदेश देते हुए राजा सिंह ने कहा कि न गोली, न फांसी और न जेल! हम किसी से नहीं डरते हैं.
पैगंबर मोहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद से भाजपा से निलंबित विधायक टी राजा सिंह को तेलंगाना पुलिस ने गुरुवार दोपहर एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है, इस संबंध में बताया जा रहा है कि उन्हें पुराने केसों के मद्देनजर हिरासत में लिया गया है.
हैदराबाद से इनफ्लुएंसर और सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अब्दाहु कशफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, बीते दिनों उन्होंने भाजपा विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ ‘सर तन से जुदा’ नारे का समर्थन किया था. बता दें टी राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके बाद उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे थे, ऐसे ही एक प्रदर्शन के दौरान ‘सर तन से जुदा’ के नारे भी लगे थे, इन प्रदर्शनकारियों में कशफ भी मौजूद थे.
पहले किया दुष्कर्म फिर मार डाला! सोनाली के भाई ने पीए पर लगाए सनसनीखेज़ आरोप