Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी पर केजरीवाल चुप क्यों? स्मृति ईरानी ने पूछा सवाल

Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास में हुई बदसलूकी और मारपीट मामले में भाजपा हमलावर है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम केजरीवाल के चुप्पी पर सवाल उठाये हैं। केजरीवाल चुप क्यों? स्मृति ईरानी ने […]

Advertisement
Swati Maliwal: स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी पर केजरीवाल चुप क्यों? स्मृति ईरानी ने पूछा सवाल

Pooja Thakur

  • May 23, 2024 1:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास में हुई बदसलूकी और मारपीट मामले में भाजपा हमलावर है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। उन्होंने सीएम केजरीवाल के चुप्पी पर सवाल उठाये हैं।

केजरीवाल चुप क्यों?

स्मृति ईरानी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि स्वाति मालीवाल की पिटाई के दौरान CM हाउस में उनके अलावा परिवार और स्टाफ में से कौन-कौन से लोग थे, इसका जवाब मालीवाल और केजरीवाल ही दे सकते हैं। सीएम आवास पर केजरीवाल की मौजूदगी में स्वाति मालीवाल को क्यों मारा गया? दिल्ली सीएम इस मुद्दे पर अब तक चुप क्यों हैं?

स्वाति ने लगाया है ये आरोप

बता दें कि स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को सीएम आवास पर अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की। स्वाति ने इस मामले में 16 मई की दोपहर को बिभव के खिलाफ FIR दर्ज कराया। जिसमें आरोप लगाया है कि वो पीरियड में थी लेकिन तब भी बिभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी। उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे गए। स्वाति ने सिविल लाइंस थाना में बिभव के खिलाफ धारा 32, 506, 509 और 354 के तहत FIR दर्ज कराई थी।

Read also: 

सुल्तानपुर की मां के लिए आया हूं…मेनका गांधी के समर्थन में उतरे वरुण

राजा भैया द्वारा सपा को समर्थन देने पर BJP ने दी प्रतिक्रिया, केशव प्रसाद मौर्य ने कही ये बात

Advertisement