Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री आवास में हुई बदसलूकी और मारपीट मामले में INDIA अलायंस के नेताओं को पत्र लिखा है। उन्होंने CM हाउस में बदतमीजी को लेकर INDIA ब्लॉक के नेताओं से मिलने का समय मांगा है। उन्होंने एक्स पर लेटर शेयर भी किया है।
स्वाति मालीवाल ने कहा है कि मैंने पिछले 18 सालों से जमीन पर काम किया है। 9 सालों में महिला आयोग में 1.7 लाख केस में सुनवाई की है। बिना किसी से डरे और किसी के आगे झुके, महिला आयोग को एक बहुत ऊंचे मक़ाम पे खड़ा किया है। बहुत दुःख की बात है कि पहले मुझे सीएम आवास पर बुरी तरह से पीटा गया और फिर चरित्र हरण किया गया। आज इस विषय में मैंने INDIA गठबंधन के सभी बड़े नेताओं को पत्र लिखा है। मैंने सबसे मिलने का समय मांगा है।
बता दें कि स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया है कि 13 मई को सीएम आवास पर अरविंद केजरीवाल के PA बिभव कुमार ने उनके साथ मारपीट की। स्वाति ने इस मामले में 16 मई की दोपहर को बिभव के खिलाफ FIR दर्ज कराया। जिसमें आरोप लगाया है कि वो पीरियड में थी लेकिन तब भी बिभव ने उनके सीने और पेट पर लात मारी। उन्हें 7-8 थप्पड़ मारे गए। स्वाति ने सिविल लाइंस थाना में बिभव के खिलाफ धारा 32, 506, 509 और 354 के तहत FIR दर्ज कराई थी।
रक्तरंजित बंगाल! ममता दीदी के राज्य में चुनाव से पहले और बाद में हिंसा क्यों?
वित्त मंत्री ने कहा, "यह जानना महत्वपूर्ण है कि हमने आर्थिक अपराधों में शामिल किसी…
दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने केंद्र के…
ताज होटल में एक युवक चार दिन तक रुका, सारी सुविधाएं लीं, लेकिन जब बिल…
राहुल गुप्ता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वह तेज रफ्तार ट्रेन की छत पर…
शिवराजपुर में किशोरी की मौत के मामले में खुलासा हुआ है कि युवक ने सेक्सवर्धक…
बीकानेर के महाजन थाना इलाके में स्थित सेना की फील्ड फायरिंग रेंज में बुधवार को…