Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Swati Maliwal Photos: दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल की फोटो प्रोफाइल

Swati Maliwal Photos: दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल की फोटो प्रोफाइल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को राजधानी ही नहीं बल्कि पूरे भारत से खत्म करने के लिए हर संभव कोशिश करना चाहती हैं. जीबी रोड की बदनाम गलियों में अवैध धंधों को बंद कराने और वहां मजबूरन कैद युवतियों को आजाद कराने के लिए स्वाति जयहिंद ने काफी काम किया है. डीसीडब्ल्यू अध्यक्ष बनने से पहले वह सीएम अरविंद केजरीवाल की सलाहकार रह चुकी हैं. केजरीवाल के साथ वह कई जागरूक अभियानों में हिस्सा ले चुकी हैं. उनके पति नवीन जयहिंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता हैं.

Advertisement
  • April 12, 2018 7:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः पिछले कुछ समय से राजधानी दिल्ली में महिला सशक्तिकरण के लिए दिल्‍ली महिला आयोग काफी काम कर रहा है. चाहें जीबी रोड के बदनाम कोठों में मजबूर युवतियों को आजाद कराने की बात हो या फिर ‘रेप रोको’ जैसे आंदोलन, दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष (डीसीडब्ल्यू) स्‍वाति मालीवाल महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर लगाम कसने की हर संभव कोशिश कर रही हैं. दिल्ली की किसी भी गली और किसी भी मोहल्ले में स्वाति मालीवाल उर्फ स्वाति जयहिंद आपको लोगों को जागरूक करते हुए मिल सकती हैं. अब आपको बताते हैं इंजीनियरिंग कर चुकीं डीसीडब्ल्यू चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल के बारे में कुछ खास बातें.

स्‍वाति मालीवाल का जन्म 15 अक्टूबर, 1984 को दिल्ली से सटे गाजियाबाद में हुआ था. उनके पिता का नाम अशोक मालीवाल और माता का नाम संगीता मालीवाल है.

स्वाति के पिता भारतीय वायुसेना में थे, जिसकी वजह से उनकी प्रारंभिक शिक्षा अलग-अलग शहरों में हुई. स्वाति मालीवाल की मां प्रिंसिपल रह चुकी हैं. स्वाति ने एमिटी स्कूल, नोएडा से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की.

स्वाति ने 2006 में दिल्ली की इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. स्वाति शुरू से ही समाजसेवा के लिए प्रेरित थीं.

इंजीनियरिंग के आखिरी दिनों में स्वाति की मुलाकात अरविंद केजरीवाल से हुई, जिसके बाद उन्होंने समाजसेवा को करियर के तौर पर चुनने का फैसला किया.

स्वाति ने AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल के एनजीओ ‘परिवर्तन’ के लिए काम किया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय एनजीओ ‘ग्रीनपीस’ के लिए भी काम किया है. स्वाति जयहिंद केजरीवाल की पुरानी संस्था इंडिया अगेंस्ट करप्शन में भी रही हैं. वह अन्ना हजारे के आंदोलन के दौरान भी कोर कमेटी की सदस्य रह चुकी हैं.

दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष बनने से पहले स्वाति मालीवाल केजरीवाल सरकार में जन शिकायत प्रकोष्ठ की प्रमुख थीं. वह आम आदमी पार्टी के विधायकों के फंड की मॉनिटरिंग करती थीं. वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सलाहकार भी रह चुकी हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यक्रम जनता संवाद में आने वाले लोगों की समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर थी. वह बहुत जल्द लोगों से जुड़ जाती हैं. उनके साधारण व्यवहार की वजह से ही वह दिल्ली की जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

जन वितरण प्रणाली में सुधार लाने और सूचना का अधिकार (आरटीआई) के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उन्होंने अरविंद केजरीवाल के साथ काफी काम किया है. केजरीवाल के साथ वह कई महीनों तक उत्तर पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी के स्लम में भी रहीं थीं.

इंडिया अगेंस्ट करप्शन मूवमेंट के दौरान ही स्वाति की मुलाकात नवीन जयहिंद से हुई और साल 2013 में दोनों ने शादी कर ली.

स्वाति महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को रोकने के लिए तमाम कैंपेन चलाती हैं. इसके साथ ही वह युवाओं को इन अभियानों के जरिए जोड़ते हुए समाज को जागरूक करती हैं. फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में ‘रेप रोको’ अभियान काफी तेजी से चलाया जा रहा है. कई सेलिब्रिटीज़ इस अभियान से जुड़ चुके हैं. स्वाति कहती हैं कि दिल्ली ही नहीं बल्कि देश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को खात्मा ही उनका मकसद है और वह इस मुहिम में देश के सभी युवाओं का साथ चाहती हैं.

रेप रोको कैंपेन की अगुआ बन पार्लियामेंट पहुंचीं स्वाती मालीवाल, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Tags

Advertisement