अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंकने गईं स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंकने गईं स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें पुलिस स्वाति मालीवाल को ले जाती नजर आ रही है। स्वाति मालीवाल के तीन दोस्तों ने उनके एक्स अकाउंट पर जानकारी दी कि अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंकने गईं स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
#WATCH | Delhi: Police detained Rajya Sabha MP Swati Maliwal after she dumped garbage outside AAP national convener Arvind Kejriwal’s residence in protest over cleanliness pic.twitter.com/UJyh56pXWe
— ANI (@ANI) January 30, 2025
स्वाति मालीवाल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “विकासपुरी इलाके में सालों से सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। लोग बहुत गुस्से में हैं। वे यह सारा कूड़ा केजरीवाल के घर पर डालने जा रहे हैं। पूरी दिल्ली की हालत दयनीय हो गई है। दिल्ली वाले हर दिन जिस गंदगी और बदबू का सामना करते हैं, आज केजरीवाल को भी वही झेलना पड़ेगा। जनता आ रही है केजरीवाल, डरना मत।” इस वीडियो के कुछ देर बाद ही स्वाति मालीवाल अपनी गाड़ी में कूड़ा लेकर अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पहुंच गईं। उनके साथ उनकी टीम भी थी। इसी बीच पुलिस आ गई और स्वाति मालीवाल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस हिरासत में लिए जाने के दौरान मालीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, आज पूरी दिल्ली कूड़े का ढेर बन गई है। मैं यहां अरविंद केजरीवाल जी से मिलने आई थी। केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जनता उन्हें सुधार देगी। मालीवाल ने कहा कि मैं उनकी पुलिस से नहीं डरती।
ये भी पढ़ेंः- अब पछताए का होत! भगदड़ के बाद फुल एक्शन में योगी, कुंभ 2019 कराने वाले…
Rapido से लेकर Uber तक के बदले नियम, कैब बुक करने से पहले ज़रूर देख…