नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बीते दिन अपने ही पिता पर यौन शोषण का आरोप लगाया। उन्होंने अपने बचपन से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं जिसमें उन्होंने यौन-शोषण और मारपीट जैसे आरोप भी लगाए हैं. स्वाति मालीवाल के इन आरोपों के बाद अब सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. अब उनके पूर्व पति नवीन जयहिन्द ने भी पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रया दी है.
गौरतलब है कि बीते शनिवार(11 मार्च) को एक कार्यक्रम के दौरान स्वाति मालीवाल ने संबोधन करते हुए अपने बचपन से जुड़े कई खुलासे किए थे. उन्होंने अपने ही पिता पर बचपन में उनका यौन शोषण करने के आरोप लगाए थे. इसके बाद उनके पूर्व पति नवीन जयहिन्द की प्रतिक्रया भी सामने आई है. उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया है. नवीन ट्वीट में लिखते हैं, ‘मेरी हाथ जोड़ के प्रार्थना है पत्रकार साथियों, मीडिया व सोशल मीडिया के साथियों से कि मैं गटर में नहीं उतरना चाहता। बहुत गंदगी होती है गटर में। इस कीचड़/गंदगी से मुझे दूर रखे दोस्तों। मेरे पास और बहुत काम है मुझे मुर्दों (आत्माओ) पर सवाल करने के लिए कोई पत्रकार साथी फ़ोन ना करे।’
बता दें, इस समय सोशल मीडिया स्वाति मालीवाल के इन आरोपों के बाद जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहा है. इस बीच दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के कई पुराने ट्वीट भी वायरल हो रहे हैं. उनका एक ट्वीट भी सामने आया है जिसमें वह खुद को सिपाही की बेटी बताते हुए काफी गर्व होने की बात कह रही हैं. दूसरी ओर भाजपा भी स्वाति मालिवाल को उनके इस सनसनीखेज खुलासे पर घेर रही है. जहां भाजपा नेता अजय शेरावत ने लिखा ‘जो स्वाति मालीवाल पिता पर आरोप लगा सकती हैं, उसका साथ तो पूर्व पति ने भी देने से मना कर दिया है अब तो।’
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…