Swami Prasad Maurya Resigns: लखनऊ. Swami Prasad Maurya Resigns: यूपी के योगी कैबिनेट से स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से ही बीजेपी में हलचल काफी तेज़ है. उनके इस्तीफे के साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद भाजपा के तीन और विधायकों के इस्तीफे […]
लखनऊ. Swami Prasad Maurya Resigns: यूपी के योगी कैबिनेट से स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद से ही बीजेपी में हलचल काफी तेज़ है. उनके इस्तीफे के साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उनका स्वागत किया है. स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद भाजपा के तीन और विधायकों के इस्तीफे की खबरें हैं.
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अब कमल का साथ छोड़ साइकिल पर सवार हो गए हैं. उन्होंने अपना इस्तीफ़ा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंप दिया है. खबरों की मानें तो काफी समय से स्वामी प्रसाद मौर्य का पार्टी से मन मुटाव चल रहा था. वहीं, बीते दिनों स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बदायूं से बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य को जब बोलते वक्त मंच पर टोका गया था तब उन्होंने मुख्यमंत्री और अध्यक्ष के सामने ही माइक छोड़ दिया था और मंच से उतर गई थी. संघमित्रा के इस अपमान को भी स्वामी प्रसाद के इस्तीफे से जोड़कर देखा जा रहा है.
पिछली बार स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कृष्ट मौर्य ने रायबरेली की ऊंचाहार सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन बहुत कम अंतर से वह चुनाव हार गए थे. ऐसे में, यह कहा जा रहा है कि स्वामी प्रसाद जो खुद 68 साल के हो चुके हैं अपने से ज्यादा बेटे बेटी को स्थापित करने के लिए परेशान हैं और ऊंचाहार सीट का समीकरण कुछ ऐसा है जिसमें सपा उन्हें सूट करती है लिहाजा उऩ्होंने सपा मे जाने का फैसला लिया. इसके लिए वह खुद अखिलेश यादव से लगातार बात कर रहे थे और कानों कान किसी को भनक नहीं लगने दी.
योगी कैबिनेट में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने अपने इस्तीफे पर कहा कि मैंने अपना इस्तीफ़ा राज्यपाल को सौंप दिया है, राज्यपाल को दिए अपने इस्तीफे में मैंने उन्हें सारी वजहें बताई हैं, जिसकी वजह से मैं ये पार्टी छोड़ रहा हूँ. स्वामी प्रसाद मौर्य ने आगे पार्टी पर तंज कस्ते हुए कहा कि भाजपा ने अब तक कई बड़े नेताओं को झटका दिया है, अब मैं उन्हें झटका दे रहा हूं. हम मंत्रियों को भाजपा मंत्रिमंडल में काफी समय से उपेक्षित महसूस करवाया गया है, अभी इस मंत्रिमंडल के कई लोगों के इस्तीफे आना बाकी है. बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ भाजपा के तीन विधायकों ने भी इस्तीफ़ा दिया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर उनका समाजवादी पार्टी में स्वागत किया है. अखिलेश ने ट्वीट कर उनका स्वागत करते हुए लिखा, “सामाजिक न्याय और समता-समानता की लड़ाई लड़ने वाले लोकप्रिय नेता श्री स्वामी प्रसाद मौर्या जी एवं उनके साथ आने वाले अन्य सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का सपा में ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! सामाजिक न्याय का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा.