September 8, 2024
  • होम
  • स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया विवादित बयान, राम में विज्ञान जैसी शक्ति होती तो रामभद्राचार्य अस्पताल न जाकर मंदिर जाते

स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दिया विवादित बयान, राम में विज्ञान जैसी शक्ति होती तो रामभद्राचार्य अस्पताल न जाकर मंदिर जाते

  • WRITTEN BY: Arpit Shukla
  • LAST UPDATED : February 4, 2024, 9:41 pm IST

लखनऊ। कौशाम्बी में आज सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की गाड़ी पर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया। इस मामले में पुलिस ने मौर्य की गाड़ी पर हमला करने वाले दो युवकों को हिरासत में लिया। अब इस पर उन्होंने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार पर भारी पड़ रहे हैं, इसीलिए सत्ता पक्ष के लोग मुझे काला झंडा दिखा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राम मंद्र को लेकर भी बयान दिया।

क्या बोले मौर्य?

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र की मांग करने वाले लोग इस देश को गुलाम बनाना चाहते हैं और देश को बांटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के संविधान को ये खत्म करना चाहते हैं, इसलिए 5 किलो, 10 किलो राशन पर वोट देने वाले सावधान रहें। काला झंडा दिखाए जाने पर उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार पर भारी पड़ रहे हैं, इसीलिए सत्ता पक्ष के लोग मुझे काला झंडा दिखा रहे हैं। क्योंकि, बीजेपी को डर है कि उनकी खटिया खड़ी बिस्तर कोई गोल कर सकता है तो वो स्वामी प्रसाद मौर्य है।

विज्ञान की ताकत ले गई हॉस्पिटल

मीडिया द्वारा राम मंदिर को लेकर सवाल पूछने पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि रामभद्राचार्य जी को राम मंदिर जाना चाहिए था। क्योंकि, वो जीवन मृत्यु से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वहां जाते तो उनका इलाज हो जाता और भगवान राम की कृपा हो जाती। लेकिन, वो मंदिर न जाकर अस्पताल गए। इसका मतलब कि विज्ञान सच है। उन्होंने कहा कि विज्ञान की ताकत यही है। मौर्य ने कहा कि अगर ये ताकत भगवान राम में होती तो वो मंदिर गए होते, न कि हॉस्पिटल।

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन