Advertisement

पश्चिम बंगाल: BJP नेता सुवेंदु अधिकारी के काफिले की गाड़ी ने एक व्यक्ति को मारी टक्कर, मौत

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जहां उनके काफिले की कथित तौर पर टक्कर हो गई है. इस टक्कर में एक शख्स की मौत होने की खबर सामने आई है. हादसा गुरुवार का बताया जा रहा है जहां स्थानीय निवासियों और हादसे के चश्मदीदों ने दावा […]

Advertisement
पश्चिम  बंगाल: BJP नेता सुवेंदु अधिकारी के काफिले की  गाड़ी ने एक व्यक्ति को मारी टक्कर, मौत
  • May 5, 2023 3:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है जहां उनके काफिले की कथित तौर पर टक्कर हो गई है. इस टक्कर में एक शख्स की मौत होने की खबर सामने आई है. हादसा गुरुवार का बताया जा रहा है जहां स्थानीय निवासियों और हादसे के चश्मदीदों ने दावा किया है कि वह व्यक्ति सड़क किनारे चल रहा था. इस बीच काफिले ने उसे टक्कर मार दी.

 

चश्मदीद ने किया ये दावा

चश्मदीद ने आरोप लगाया है कि उसने देखा कि काफिले से टकराकर एक व्यक्ति सड़क किनारे पड़ा रहा जहां कार सवार टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने अब तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है ये गाडी नंदीग्राम सांसद के काफिले की थी या नहीं. पूर्वी मेदिनीपुर जिले के चांदीपुर में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर ये हादसा हुआ है. हादसे के बाद सड़क पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई जहां लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया.

भाजपा सांसद के खिलाफ प्रदर्शन

प्रदर्शनकारी भाजपा नेता पर कथित रूप से व्यक्ति की हत्या का आरोप लगाते रहे. स्थानीय लोगों की मांग है कि भाजपा सांसद के खिलाफ कड़ी सजा सुनाई जाए. मृतक की पहचान बतौर एसके इसराफिल हुई है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि भाजपा सांसद के काफिले की गाड़ी ने व्यक्ति को टक्कर मारी थी जिसके बाद उसकी मौत हो गई. प्रदर्शनकारी ने दावा किया है कि वह जब दुर्घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित चाय की दुकान पर चाय पी रहा था तब उसने ये पूरा हादसा देखा. उसके अनुसार मृतक व्यक्ति सड़क की दाहिनी ओर था तभी काफिला बायीं ओर से आया और उसमें से एक कार ने व्यक्ति को टक्कर मार दी. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है.

कर्नाटक चुनाव: बजरंग दल बैन के वादे पर बढ़ा विवाद, BJP नेता ईश्वरप्पा ने जलाया कांग्रेस का घोषणा पत्र

कर्नाटक चुनाव: घोषणा पत्र में कांग्रेस का बड़ा ऐलान- बजरंग दल, PFI जैसे संगठन करेंगे बैन

Advertisement