कानपुर: करौली सरकार के आश्रम में युवक की संदिग्ध मौत, खाया था बाबा का प्रसाद

कानपुर: एक बार फिर कानपुर के करौली आश्रम की चर्चा होने लगी है. दरअसल आश्रम में मिले प्रसाद को खाने के बाद एक युवक की मौत हो गई है. डॉक्टरों का पैनल बनाकर सचिवालय अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद युवक का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. ये पूरा मामला बीते रविवार का है जहां आश्रम में मिलने वाला प्रसाद खाने के बाद एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. इसके बाद सोमवार यानी आज युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए परिजन अड़े हुए हैं.

फोरेंसिंक टीम ने एकत्रित किए साक्ष्य

इस पूरे मामले में सचिवालय अधिकारी ने डॉक्टरों का पैनल बनवाया है जो युवक के शव का पोस्टमार्टम करेंगे. मृतक की पहचान बतौर देवेंद्र सिंह भाटी बताई जा रही है जो ग्रेटर नोएडा का निवासी है. फोरेंसिंक टीम भी आश्रम पहुंच गई है जिसने सभी साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं. बता दें, चमत्कार ना होने पर डॉक्टर को पिटवाने वाले करौली बाबा का आशीर्वाद भी सबको नहीं मिलता है. इसके लिए प्रत्येक भक्त को बड़ी और मोटी कीमत देनी पड़ती है. हालांकि वह दावा करते हैं कि उनके पास सभी प्रकार के मर्ज़ों की दवा मौजूद है. इससे पहले भी करौली बाबा चर्चा में रह चुके हैं जिनपर उन्हीं के एक भक्त ने FIR दर्ज़ करवाई है.

हर काम के लिए कटवानी पड़ती है रसीद

दरअसल करौली में हर काम के लिए आपको रसीद कटवानी पड़ती है. और तो और केवल ओम शिव बोलकर करौली बाबा चुटकियों में चमत्कार से सभी विकारों का इलाज भी कर देते हैं. वह ब्रेन स्ट्रोक तक की याददाश्त खत्म करने का दावा करते हैं. दावा है कि उनके इस जप से दिमाग में नए सेल बनते हैं अब चाहें साइंस कुछ भी कहे करौली बाबा तो ये ही दावा करते हैं. भले ही ये दावे बेबुनियादी हो सकते हैं लेकिन इसके लिए जो मोटी फीस ली जाती है वो आपको भी हैरान कर देगी.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली

PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल

Tags

Amrit VicharAmrit Vichar Newskanpur hindi newskanpur latest newskanpur newsKarauli Ashram Newskarauli sarkarKarauli Sarkar AshramKarauli Sarkar NewsKarauli Sarkar's ashram
विज्ञापन