I.N.D.I.A गठबंधन सांसदों के मणिपुर दौरे पर सुशील मोदी का तंज- बहस के लिए सरकार तैयार तो क्यों भाग रहे ये लोग…

नई दिल्ली। विपक्षी पार्टियों का महागठबंधन दल I.N.D.I.A के सांसदों का एक प्रतिनीधि मंडल ने हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर का दौरा किया. विपक्षी नेताओं के इस दौरे के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं भाजपा नेता सुशील मोदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जब सरकार बहस के लिए तैयार है […]

Advertisement
I.N.D.I.A गठबंधन सांसदों के मणिपुर दौरे पर सुशील मोदी का तंज- बहस के लिए सरकार तैयार तो क्यों भाग रहे ये लोग…

SAURABH CHATURVEDI

  • July 29, 2023 10:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। विपक्षी पार्टियों का महागठबंधन दल I.N.D.I.A के सांसदों का एक प्रतिनीधि मंडल ने हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर का दौरा किया. विपक्षी नेताओं के इस दौरे के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं भाजपा नेता सुशील मोदी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जब सरकार बहस के लिए तैयार है तो ये लोग क्यों भाग रहे हैं.

पिछले 7 दिनों से विपक्ष ने संसद नहीं चलने दी

एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि, ‘ विपक्षी नेताओं को कहीं भी जाने का अधिकार है. लेकिन इस समय संसद का सत्र चल रहा है और सरकार बहस के लिए तैयार है. ऐसे में ये लोग क्यों भाग रहे हैं? बीते 7 दिनों से उन्होंने(विपक्षी नेता) संसद नहीं चलने दी. इनको पता है कि सरकार जवाब देने में सरकार हावी हो जाएगी. ‘

अन्य स्थितियों में पूर्वोत्तर का दौरा करें दल- मेघालय सीएम

मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने विपक्षी दलों के सांसदों द्वारा मणिपुर दौरे को लेकर कहा कि, ‘ राजनीतिक दल कहीं भी दौरा कर सकते हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि सिर्फ ऐसी ही स्थितियों में नहीं, बल्कि अन्य समय में भी राजनीतिक दलों की पूर्वोत्तर राज्यों में रूचि बनी रहेगी. इस दौरान वो देखेंगे कि नॉर्थ ईस्ट के राज्यों को किन-किन समस्याओं और चुनौतियों का सामना करना पड़ता है…सभी लोग शांति जानते हैं. ‘

विपक्षी नेताओं ने 4 राहत शिविरों का किया दौरा

विपक्षी प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता 4 राहत शिविरों में पहुंचे और पीड़ितों से मुलाकात की. इस बीच सांसदों के समूह में शामिल कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने मीडिया से बात की. कांग्रेस सांसद गोगोई ने कहा कि पहले ही बहुत देर हो चुकी है, अब सरकार को संसद में इस मामले पर चर्चा करनी चाहिए. मणिपुर में स्थिति को फिर से सामान्य करने के लिए सरकार को एक रोडमैप देना होगा. हम सभी विपक्षी लोग सरकार की योजना को सुनना चाहते हैं और अपना सुझाव भी देना चाहते हैं.

Advertisement