Sushil Kumar Modi Death: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का सोमवार रात को निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार करीब 2.20 बजे दिल्ली से पटना लाया गया। एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। फूलों से सजी गाड़ी से उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर लाया गया। जहां अब उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी ऑफिस ले जाया जाएगा। वहाँ से विधान परिषद में भी अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। फिर दीघा घाट पर साढ़े 5 बजे अंतिम संस्कार किया जायेगा। उनके अंतिम संस्कार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। वो शाम 4 बजे पटना पहुंचेंगे। मालूम हो कि 72 वर्षीय सुशील कुमार मोदी गले के कैंसर से पीड़ित थे और दिल्ली AIIMS में उनका इलाज चल रहा था।
बता दें कि सुशील कुमार मोदी ने बीते 3 अप्रैल को ट्वीट कर बताया था कि पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहे हैं। करीब 7 महीने पहले गले में दर्द की शिकायत पर उन्होंने जांच कराई थी, जिसमें कैंसर का पता चला था। तब से वो इलाज करा रहे थे। सुशील मोदी 2005 से 2013 और 2017 से 2020 तक बिहार के वित्त मंत्री रह चुके हैं। सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी थे। उनकी सरकार में डिप्टी सीएम रहे।
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…