Sushil Kumar Modi Death: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का सोमवार रात को निधन हो गया। 72 वर्षीय सुशील कुमार मोदी गले के कैंसर से पीड़ित थे और दिल्ली AIIMS में उनका इलाज चल रहा था। बीजेपी नेता का पार्थिव शरीर विशेष विमान से आज दिल्ली से पटना लाया […]
Sushil Kumar Modi Death: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का सोमवार रात को निधन हो गया। 72 वर्षीय सुशील कुमार मोदी गले के कैंसर से पीड़ित थे और दिल्ली AIIMS में उनका इलाज चल रहा था। बीजेपी नेता का पार्थिव शरीर विशेष विमान से आज दिल्ली से पटना लाया जायेगा, जहां गुलबी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अंतिम संस्कार में शामिल होने शाम 4 बजे पटना आएंगे।
बिहार भाजपा के दिग्गज नेता सुशील मोदी के निधन की खबर से पूरे राज्य में शोक की लहर है। राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री मोदी, राजद प्रमुख लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है। बिहार भाजपा ने आज अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने सारे कार्यक्रम रद्द का दिए हैं। वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में भी शामिल नहीं होंगे।
पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूँ । अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है । लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊँगा ।
PM को सब कुछ बता दिया है ।
देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित |— Sushil Kumar Modi (मोदी का परिवार ) (@SushilModi) April 3, 2024
बता दें कि सुशील कुमार मोदी ने बीते 3 अप्रैल को ट्वीट कर बताया था कि पिछले 6 महीने से कैंसर से संघर्ष कर रहे हैं। करीब 7 महीने पहले गले में दर्द की शिकायत पर उन्होंने जांच कराई थी, जिसमें कैंसर का पता चला था। तब से वो इलाज करा रहे थे। सुशील मोदी 2005 से 2013 और 2017 से 2020 तक बिहार के वित्त मंत्री रह चुके हैं। सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी थे। उनकी सरकार में डिप्टी सीएम रहे।
सुशील मोदी के निधन पर PM मोदी, अमित शाह ने जताया दुख, जानें क्या कहा