दिल्ली: दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने पहली बार राज्यसभा में अपनी तीन सीटें पक्की कर ली हैं. पीएसी की बैठक में संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया है. इस बाबत बुधवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पीएसी की बैठक हुई जिसमें राज्यसभा भेजे जाने वाले नामों पर अंतिम मुहर लगाई गई. पार्टी के इन नामों के ऐलान के बाद से बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. इस बाबत कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि पार्टी के आलाकमान ने सुशील गुप्ता का राज्यसभा टिकट नवंबर में ही फिक्स कर दिया था.
अजय माकन ने अपने ट्वीट में बताया कि 28 नवंबर को सुशील गुप्ता अपना इस्तीफा देनें आए थे. मैंने उनसे पूछा कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं. उन्होंने मुझसे कहा सर मुझे राज्यसभा की टिकट देने का वादा किया गया है. इस पर मैंने हंसते हुए उनसे कहा ऐसा संभव नहीं है. सुशील भी मुस्कुराए और कहा सर आप नहीं जानते हैं. अजय माकन के साथ सुशील का ये डिस्कशन था जिसे माकन ने ट्वीट करके बताया. इसके साथ ही माकन ने सुशील की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक अच्छे इंसान है जिन्हें दान पुण्य के लिए जाना जाता है.
आपको बता दें बीते दिनों से पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दोनों ही दिल्ली से बाहर थे. जैसे ही ये दोनों वरिष्ठ नेता वापस आए फौरन बैठक पीएसी की बैठक हुई जिसमें राज्यसभा भेजे जाने वाले नामों पर अंतिम मुहर लगाई गई.
अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा कैंडिडेट्स पर बोले कपिल मिश्रा- आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को छोड़ा
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…