नई दिल्ली: अक्सर ऐसा कहा जाता है कि कुत्ते सबसे वफादार जानवर होते है. लेकिन इस बार कुत्ते ने कुछ इस तरह अपनी वफादारी साबित की है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। बता दें टेक्सास के रॉबिन्सन शहर में एक वफादार कुत्ते की वजह से 26 वर्षीय महिला मैंडी रोज रेनॉल्ड्स की हत्या का मामला सुलझ पाया। ये मामला जानने के बाद आपको यह किसी फिल्म से कम नहीं लगेगा।
बता दें घटना 5 अप्रैल 2023 की है, जब एक खेत में आग की सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग बुझाने के बाद जली हुई झाड़ियों के बीच महिला की लाश बरामद हुई। वहीं उसके पास से बंदूक की गोली का खाली खोखा भी मिला। इस दौरान लाश के पास सफेद रंग का एक कुत्ता मौजूद था, जो लगातार भौंक रहा था और पुलिस को लाश के पास जाने से रोक रहा था। हालांकि पुलिस ने किसी तरह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अगले दिन पुलिस को सूचना मिली कि वही कुत्ता अब भी उसी जगह पर बैठा हुआ है।
एनिमल कंट्रोल टीम ने कुत्ते को पकड़ा लिया, जिसके बाद सामने आया कि उसके ऊपर एक माइक्रोचिप लगी है. इससे पता चला कि कुत्ते का नाम टाइटन है और वह मृत महिला मैंडी रोज रेनॉल्ड्स का पालतू कुत्ता है। इसके बाद पुलिस रेनॉल्ड्स के घर पहुंची, जहां सामान और उसकी गाड़ी गायब मिली। वहीं गाड़ी की डिटेल ट्रेस करने पर पता चला कि यह विचिटा में है, जिसके बाद 8 अप्रैल को पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर लिया। बता दें गाड़ी को रेनॉल्ड्स का 29 साल चचेरा भाई डेरेक डेग्नॉल्ट चला रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें एक हैंडगन मिली। यह वही हथियार था, जिससे हत्या की गई थी।
आगे की जांच में डेरेक के खिलाफ सबूत मिले। वॉलमार्ट के सीसीटीवी फुटेज में वह प्लास्टिक कंटेनर, फावड़ा और गैस का कंटेनर खरीदते हुए दिखा। यह वही कंटेनर था, जो रेनॉल्ड्स की लाश के पास पाया गया। वहीं फुटेज में टाइटन भी उसकी गाड़ी में दिखा। हालांकि डेरेक ने रेनॉल्ड्स की हत्या क्यों की, यह अभी तक सामने नहीं आया है। बता दें रेनॉल्ड्स की मां ने बताया कि वह कॉलेज शुरू करने के लिए इडाहो से सैन मार्कोस आई थी। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इसके पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें: बढ़ते प्रदूषण की वजह से दिल्ली- एनसीआर में GRAP-3 लागू, जानें किन-किन चीजों पर लगी रोक
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…