मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपने सांगठनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल किया है. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा सुप्रिया सुले को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है. दरअसल इनको केंद्रीय चुनाव समिति का प्रमुख भी बनाया गया है. इसके अलावा राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल […]
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने अपने सांगठनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल किया है. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा सुप्रिया सुले को एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है. दरअसल इनको केंद्रीय चुनाव समिति का प्रमुख भी बनाया गया है. इसके अलावा राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल को भी कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी आज अपना रजत जयंती वर्ष मना रही है. एनसीपी नेता और शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने पार्टी के दो नए कार्यकारी अध्यक्ष को नए पद मिलने पर बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि ‘शरद पवार साहब की अगुनावई में पार्टी आज अपना रजत जयंती वर्ष मना रही है. देश और प्रदेश के विकास में पार्टी अपना बहुमूल्य योगदान देगी. पार्टी का हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी समाज को आगे बढ़ाने में काम करेगा. एनसीपी के सभी नवनिर्वाचित पदाधिरारियों को एक बार फिर से बहुत-बहुत बधाई.’
इससे पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को शुक्रवार को जान से मारने की धमकी मिली. बेटी सुप्रिया सुले ने इस बात की जानकारी दी. एनसीपी प्रमुख को धमकी मिलने के बाद सुप्रिया सुले मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिलने उनके ऑफिस पहुंची और इसकी शिकायत दर्ज कराई.
इसके बाद मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा कि मुझे व्हाट्सऐप पर पवार साहब के लिए धमकी भर मैसेज मिला है. एक वेबसाइट के माध्यम से उन्हें धमकी दी गई है. सांसद सुले ने कहा कि मैं यहां पुलिस से न्याय मांगने आई हूं. साथ ही उन्होंने राज्य के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस मामले में सख्त कार्रवाई की अपील की. सुले ने आगे कहा कि इस तरह के काम ठीक नहीं है. ऐसी गंदी राजनीति बंद होनी चाहिए.