मुंबई : बीते रविवार से महाराष्ट्र की सियासत काफी गरम चल रही है. आज यानी 5 जुलाई को एनसीपी को दोनों गुटों ने अलग-अलग बैठक की. डिप्टी सीएम अजित पवार ने बैठक में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के उम्र पर तंज कसा. उनको इस बयान पर एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रीया सुले ने हमला बोला […]
मुंबई : बीते रविवार से महाराष्ट्र की सियासत काफी गरम चल रही है. आज यानी 5 जुलाई को एनसीपी को दोनों गुटों ने अलग-अलग बैठक की. डिप्टी सीएम अजित पवार ने बैठक में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के उम्र पर तंज कसा. उनको इस बयान पर एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रीया सुले ने हमला बोला है. कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रीया सुले ने पलटवार करते हुए कहा कि आप हमारा अपमान करे हम सह लेंगे लेकिन हमारे पिता (शरद पवार) के बारे में कुछ कहेंगे तो हम नहीं सुनेंगे.
डिप्टी सीएम अजित पवार ने शरद पवार को रिटायर होने की सलाह दे रहे थे इसी बात पर सुप्रीया सुले भड़क गई और कहा कि शरद पवार से कई बड़े नेता और अन्य हस्तियां है जो सक्रिय है. सुप्रिया सुले ने कई नाम गिनाए. जैसे- वारेन बफेट, फारूख अब्दुल्ला, अमिताभ बच्चन, साइरस पूनावाला या तो शरद पवार से 3 साल बड़े है या छोटे है. उन्होंने फारूख अब्दुल्ला का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि उम्र सिर्फ एक नंबर है.
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा था कि आप ने मुझ सबके सामने खलनायक के रूप में दिखाया इसके बावजूद आज भी हम आप का सम्मान करते है. आप ( शरद पवार ) की उम्र 83 वर्ष हो गई है आप अपना आशीर्वाद दे और हम प्रार्थना करेंगे की आप की उम्र लंबी हो.
इस दौरान शारद पवार ने अपने गुट के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. जहां शरद पवार ने अजित पवार पर इशारे में बात करते हुए कहा कि अगर आप किसी बात से खुश नहीं थे तो बातचीत से भी रास्ता निकाला जा सकता था. उन्होंने आगे जूनियर पवार और अपने भतीजे को नसीहत दी कि अगर उन्होंने कोई गलत काम किया तो वह सजा भुगतने के लिए तैयार रहे. सीनियर पवार ने आगे कहा कि हम सरकार का हिस्सा नहीं हैं लेकिन लोगों के बीच में हैं.
NCP Crisis: छगन भुजबल ने शरद पवार को दी चेतावनी- अभी भी वक्त है, महाराष्ट्र के भले के लिए सोचें