दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, सीएम अरविंद केजरीवाल और अनिल बैजल में छिड़ी है ‘जंग’

दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से जुड़े विवादास्पद मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में आज (17 जुलाई ) को सुनवाई नहीं हो पाई. 18 या 19 जुलाई को इस मामले की सुनवाई हो सकती है. दिल्ली के सीएम और एलजी अनिल बैजल के बीच पावर वॉर को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है.

Advertisement
दिल्ली में अफसरों के ट्रांसफर और पोस्टिंग मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, सीएम अरविंद केजरीवाल और अनिल बैजल में छिड़ी है ‘जंग’

Aanchal Pandey

  • July 17, 2018 2:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल अनिल बैजल के बीच अफसरों की नियुक्ति और ट्रांसफर के मामले पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई नहीं करेगा. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट 18  या 19 जुलाई को सुनवाई कर सकता है. दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल की तकरार के बीच सुप्रीम कोर्ट ने 10 जुलाई को अफसरों की तैनाती और तबादलों से जुड़े विवादास्पद मुद्दे पर आम आदमी पार्टी की याचिका पर सुनवाई पर सहमति जताई थी. आप सरकार की तरफ से वरिष्ठ वकील राहुल मेहरा ने ट्वीट कर कहा था कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अदालत में याचिका दायर हो गई है, और मामले का जल्द निपटारा करने का अनुरोध किया गया है.

राहुल मेहरा ने कहा कि दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट के पास इसलिए पहुंची है, क्योंकि अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर के अधिकार और शक्ति को लेकर अभी भी भ्रम है. शीर्ष अदालत ने चार जुलाई को दिए फैसले में कहा था कि दिल्ली के उपराज्यपाल संवैधानिक रूप से चुनी हुई सरकार की ‘सहायता और सलाह’ को मानने के लिए बाध्य हैं. सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा था कि जमीन, पब्लिक अॉर्डर और कानून एवं व्यवस्था को छोड़कर बाकी सारे विभाग दिल्ली सरकार के पास हैं.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उप राज्यपाल अनिल बैजल को 9 जुलाई को लिखे खत में कहा था, “मैं आपको फिर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करवाने का अनुरोध करता हूं. गृह मंत्रालय के पास सुप्रीम कोर्ट के फैसले की व्याख्या करने का अधिकार नहीं है. अगर आपको कोई भी भ्रम है, आप स्पष्टीकरण के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करें और अदालत फैसले का उल्लंघन न करें.”

दिल्ली: एलजी अनिल बैजल को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- कहते हो पावर है, सुपरमैन हूं, मीटिंग में पहुंचते नहीं

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एक्शन में अरविंद केजरीवाल: डोरस्टेप राशन डिलीवरी और सिग्नेचर ब्रिज चालू करने, सीसीटीवी लगाने का आदेश

 

Tags

Advertisement