नई दिल्ली. कोरोना के चलते अपने परिजनों को खोने वालों के लिए SC से राहत की ख़बर है. सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के चलते अपने परिजनों को खोने वाले पीड़ित परिवार को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने को मंज़ूरी दे दी है. इसके अलावा कोरोना होने के चलते आत्महत्या करने वालों के परिवार को भी मदद मिलेगी. बता दें कि यह राशि राज्य सरकारों द्वारा अपने आपदा प्रबंधन कोष से दी जाएगी. वहीँ, अदालत ने कहा कि यदि राज्य सरकारें या केंद्र सरकार चाहे तो मुआवजे की राशि को बढ़ा सकती है. इसके साथ ही लाभार्थियों की सूची मीडिया में प्रकाशित करवानी होगी. आवेदनकर्ता के DDMA को आवेदन करने के 30 दिन के भीतर मुआवजे की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोई सरकार इस आधार पर मुआवजा देने से मना नहीं कर सकती कि डेथ सर्टिफिकेट में कोविड को मौत की वजह नहीं बताया गया है. अगर सर्टिफिकेट पहले ही जारी किया जा चुका है और परिवार के किसी सदस्य को आपत्ति है तो वह संबंधित अथॉरिटी में अपील कर सकते हैं. साथ ही RT-PCR जैसे जरूरी दस्तावेज दिखाने पर अथॉरिटी को डेथ सर्टिफिकेट्स में बदलाव करने होंगे. अगर इसके बाद भी परिवार को कोई आपत्ति है तो वह ग्रीवांस रीड्रेसल कमिटी के सामने जा सकता है.
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के पिता वाले बयान पर प्रतिक्रिया…
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र…
आजकल तनाव, प्रदूषण और अनुचित जीवनशैली के कारण चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स की…
बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ दूसरा अरेस्ट वारंट जारी हो गया है। शेख हसीना…