नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में हाई वोल्टेज ड्रामा जारी है. एक और तीन दिन से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं वहीं दूसरी ओर सीबीआई कोलकाता पुलिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. सीबीआई की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई. सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिए हैं कि राजीव कुमार सीबीआई के सामने पेश हों. साथ ही कहा गया है कि कोर्ट की अवमानना मामले में राजीव कुमार, डीजीपी और पश्चिम बंगाल सरकार भी कोर्ट में पेश हो. सोमवार को सीबीआई ने याचिका दी थी जिसमें कहा था कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने शारदा चिट फंड मामले की जांच में बाधा डाली और सहयोग नहीं किया.
साथ ही कहा गया कि गलत तरीके से कोलकाता पुलिस ने सीबीआई के अधिकारियों को हिरासत में लिया गया. उन्होंने राजीव कुमार के सरेंडर की मांग के साथ-साथ शारदा चिट फंड मामले में सहयोग की मांग की है. याचिका में ये भी कहा गया है कि राजीव कुमार ने सबूतों को मिटाने की कोशिश की है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा था कि अगर राजीव कुमार ने सबूतों को मिटाने के बारे में सोचा भी है तो इस बात के सबूत कोर्ट में पेश किए जाएं फिर कोर्ट राजीव कुमार पर सख्ती से कार्रवाई करेगी जिसपर राजीव कुमार पछताएंगें.
यहां पढ़ें Supreme Court CBI Plea Hearing Live Updates:
दिलजीत दोसांझ का आज उनका लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बड़ा कंसर्ट होने वाला है।…
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने में कुछ घंटों का समय रह गया है.…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े पर वोंटिग से एक दिन पहले…
गोरखपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शुभम के पिता ने बताया कि सगाई…
NDA, जिसे राज्य में महायुति के नाम से जाना जाता है. उसमें भी मुख्यमंत्री बनने…
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह दिल्ली सरकार के हलफनामे से संतुष्ट नहीं…