नई दिल्ली. दिल्ली सरकार को राहत देते हुए सुप्रीम कोर्ट से गुरुवार को 500 स्टैंडर्ड फ्लोर बसें खरीदने की इजाजत दे दी. याचिका का निस्तारण करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिल्ली में बसों से सफर करने वालों को ध्यान में रखते हुए यह अंतरिम उपाय है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह हमारा मामला है कि राजधानी में लो फ्लोर बस होनी चाहिए, लेकिन दिल्ली में बसों की कमी है इसलिए स्टैंडर्ड फ्लोर बसों को खरीदने की अनुमति दी जा रही है.
दरअसल 1000 लो फ्लोर बसों की जगह 1000 स्टैंडर्ड फ्लोर बसों की खरीदने की मांग को लेकर दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार लगाई थी. इससे पहले मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कोर्ट को भरोसा दिया था कि दिव्यांगों की सुविधा के लिए बसों में अलग से हाइड्रोलिक लिफ्ट लगाई जाएगी. दिल्ली सरकार ने कहा बसों में अलग से हायड्रॉलिक लिफ्ट लगाने के लिए हर बस में 5 लाख रुपये का अतिरिक्त खर्चा आएगा, जिसे सरकार देने के लिए तैयार है.
बता दें कि बीते दिनों दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि दिव्यांगों की सुविधाओं के लिए स्टैंडर्ड फ्लोर बसों में हाइड्रोलिक लिफ्ट लगाई जाएंगी. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से इस बाबत हलफनामा मांगा था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा था कि अगर ये बसें दिव्यांगों के अनुकूल नहीं है को सरकार इन्हें क्यों लेना चाहती है.
चर्च के पादरियों द्वारा रेप के बढ़ते मामलों पर स्तब्ध सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ये खतरनाक चलन है
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…