लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज आए हुए थे। वो छिबरामऊ में अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता के घर गए। अखिलेश अपनी कार में बैठे ही थे, तभी उनके दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही दोनों ने एक दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। दोनों ने एक दूसरे को जमकर तमाचे जड़े। वहां खड़े अन्य कार्यकर्ताओं ने किसी तरह मामला शांत करवाया।
जानकारी के मुताबिक अखिलेश यादव को माला पहनाने के समय दोनों युवकों में मारपीट हो गई। दोनों एक दूसरे को मारते पीटते अखिलेश की गाड़ी के सामने पहुंच गए। सुरक्षाकर्मियों ने मामला शांत कराने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि अखिलेश से मिलने के चक्कर में दोनों एक दूसरे से उलझ बैठे। वो माला पहनाना चाहते थे।
बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव के दौरान भी एक ऐसा मामला सामने आया। जहां प्रयागराज में अखिलेश और राहुल गांधी की जनसभा में भीड़ बेकाबू हो गई। इस वजह से मौके पर भगदड़ मच गई थी। घटना फूलपुर की थी। भगदड़ के बाद दोनों नेता वहां बिना कुछ बोले निकल लिए थे। अखिलेश यादव के वहां पहुंचने के बाद बेकाबू भीड़ ने बैरिकेडिंग तोड़ दी थी। कई लोग घायल हुए थे।
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…