नोएडा, नोएडा के ट्विन टावर्स धवस्त हो गए हैं, घटनास्थल से जो वीडियो सामने आए हैं उसमें महज 2 सेकेंड में जमींदोज हो गए. इसके बाद चारों तरफ सिर्फ धुंआ ही धुंआ देखने को मिला. ट्विन टावर्स के ध्वस्तीकरण के बाद नोएडा एक्सप्रेस वे पर धूल ही धूल जमा हो गई. इस ध्वस्तीकरण को देखने […]
नोएडा, नोएडा के ट्विन टावर्स धवस्त हो गए हैं, घटनास्थल से जो वीडियो सामने आए हैं उसमें महज 2 सेकेंड में जमींदोज हो गए. इसके बाद चारों तरफ सिर्फ धुंआ ही धुंआ देखने को मिला. ट्विन टावर्स के ध्वस्तीकरण के बाद नोएडा एक्सप्रेस वे पर धूल ही धूल जमा हो गई. इस ध्वस्तीकरण को देखने के लिए नोएडा एक्सप्रेस वे पर सैकड़ों लोग जमा हो गए, जबकि 500 मीटर के एरिया में किसी को भी रहने की इजाजत नहीं थी, आज दोपहर 2 बजकर 15 मिनट पर एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक पूरी तरह बंद कर दिया गया था और ठीक 2.30 बजे टावर्स को ध्वस्त कर दिया. लगभग 100 मीटर ऊंचे टावर को गिराने के लिए इसमें 3,700 किलोग्राम से ज्यादा बारूद भरी गई थी.
#WATCH | Noida, UP: #SupertechTwinTowers razed into a mountain of rubble pic.twitter.com/DNSiRwlced
— ANI (@ANI) August 28, 2022
ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के बाद करीब 3 मंजिल तक मलबा जमा हो गया है. फिलहाल, मलबे की सफाई की जा रही है, लेकिन इसे पूरी तरह हटाने में महीनों लग जाएंगे. वहीं, नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने ट्विन टावर्स के ध्वस्तीकरण के बाद बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि ट्विन टावर गिरने के बाद ATS की दीवार को नुकसान पहुंचा है, इस दीवार में करीब 10 मीटर तक दरार आ गई है. सारा मलबा फिलहाल साइट के भीतर ही है और थोड़ा मलबा सड़क पर आया है. फिलहाल, साइट का निरिक्षण किया जा रहा है, ट्विन टावर गिरते ही तुरंत धूल का गुबार उठा था, फ़िलहाल साइट पर सफाई का काम किया जा रहा है.
नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि थोड़ी देर में गैस और बिजली की सप्लाई दुबारा शुरू की जाएगी, जिसके बाद लोगों को 6.30 बजे के बाद अपने घरों में आने की इजाजत होगी. वहीं, एक्सप्लोजन करने वाले चेतन दत्त की टीम ने भी इस बात को माना है कि ATS की दीवार को नुकसान पहुंचा और वही इसे ठीक भी करेंगे.
Twin Tower: 9 सेकेंड में मलबे का ढेर बन गया ‘ट्विन टावर’, 3700 किलोग्राम विस्फोटकों ने किया जमींदोज